spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पहले टेस्ट के पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम, विलियमसन-रचिन ने जड़ा शानदार शतक, साउथ अफ्रीका के 6 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से माउंट माउनगानुई में खेल जा रहा है। पहले मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं।
पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा
टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह न्यूजीलैंड के नाम रहा। टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र शतक बनाकर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका 2 रन के स्कोर पर लगा। अपना पहला टेस्ट खेल रहे शेफो मोरेकी ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर दिया।
विलियमसन-रचिन ने जड़ा शानदार शतक
इसके बाद दूसरा विकेट टॉम लैथम का गिरा। वो 20 रन बनाकर डेन पैटरसन का शिकार हुए। इसके बाद विलियमसन और रचिन ने पारी को संभाला। रचिन 118 और विलियमसन 112 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 219 रन की साझेदारी हो चुकी है। वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन को एक-एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका 6 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका से 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इनमें कप्तान नील ब्रांड, एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, शेफो मोरेकी, रुआन डे स्वार्ट और क्लाइड फोर्च्यून शामिल रहे। बेंच पर बैठे खिलाड़ियों में भी 2 अनकैप्ड हैं। इन सभी ने मिलाकर भी इस टेस्ट से पहले करियर में कुल 38 ही मैच खेले थे। दूसरी ओर न्यूजीलैंड से कप्तान टिम साउदी अकेले ही 96 टेस्ट खेल चुके हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts