- विज्ञापन -
Home Sports ODI Team India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, सीनियर्स...

ODI Team India Squad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, सीनियर्स को मिलेगा आराम, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

- विज्ञापन -

Team India For SA ODI Series: 6 अक्टूबर से साउथ अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज शुरु होने वाली है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। T-20 वर्ल्डकप से पहले होने वाली इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है जबकि बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बता दें कि भारत को 6 अक्टूबर से अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है. 

 ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवायड़

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
मैच का शिड्यूल

पहला वनडे: 6 अक्टूबर, लखनऊ 1.30 PM
दूसरा वनडे: 9 अक्टूबर, रांची 1.30 PM
तीसरा वनडे: 11 अक्टूबर, दिल्ली 1.30 PM

टीम में ये खिलाड़ी शामिल नहीं

आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खत्म हो रही है। इसके बाद टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप के लिए 6 अक्टूबर को ही रवाना होना है।  ऐसे में जो खिलाड़ी वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा हैं वो इस वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत बाकी सीनियर प्लेयर्स को वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया है और एक बार फिर शिखर धवन को कमान सौंपी गई है, जो टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। 

इस वजह से दिया गया आराम

बता दें कि सीनियर्स को आराम इसलिए दिया गया है ताकि युवाओं को टीम इंडिया में एंट्री का मौका मिल सके । श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है, तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई है। जबकि घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार को टीम इंडिया में जगह मिली है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version