- विज्ञापन -
Home Sports टॉस होते ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से हुआ बाहर, सोशल मीडिया...

टॉस होते ही पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से हुआ बाहर, सोशल मीडिया पर खूब बने मीम

world cup 2023, pakistan

पाकिस्तान विश्वकप 2023 से ऑफिशियली बाहर हो गया है। आज इंग्लैंड और पाकिस्तान मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर बैटिंग चुनी है। अभी इंग्लैंड का स्कोर 24 ओवर में 134 के पर पहुंच गया है।
विश्वकप से बाहर पाकिस्तान
बता दें कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए आज का मैच काफी अहम था। रनरेट की वजह से वो न्यूजीलैंड से काफी पीछे है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को करीब 290 रनों से हराना जरुरी था और अगर पहले गेंदबाजी करती है तो लक्ष्य को 17 गेंदों में जीतना जरुरी था।

इंग्लैंड की टॉस ने पाक की उम्मीदों पर फेरा पानी
लेकिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और स्कोर 100 के पास चला गया है। पाकिस्तान ये लक्ष्य 17 बॉल में ये मुकाबला तो नहीं जीत सकता। इसका मतलब है कि आज पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबला खेल रहा है। थोड़े चांस तब थे जब पाकिस्तान पहले बेटिंग करता और 450 के आसपास स्कोर खड़ा कर इंग्लैंड को जल्दी ऑलआउट कर देता। पाकिस्तान के बाहर होते सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाया मजाक
टॉस के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर मीम बनाए और जमकर मजे लिए। टॉस के बाद कुदरत का निजाम हैशटैट ट्रेंड करने लगा। किसी यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान कराची के लिए क्वालिफाई कर गया तो किसी ने टॉस हारने को लेकर मजाक बनाया।

https://twitter.com/SurajGu85705673/status/1723281178185351535?t=OMnxFNwaX3eiaNEB4SXEOw&s=08

सेमीफाइनल की तस्वीरें हुई साफ
अब प्वॉइंट टेबल के अनुसार भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है। इसमें प्वॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम, चौथे नंबर मौजूद न्यजीलैंड से 15 नवंबर को मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाटा के ईडन गार्डन्स मैदान मं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version