spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Pakistan Parchi Player: पर्ची प्लेयर्स पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ऐसे खिलाड़ियों को सुना दी खरी-खोटी

Pakistan Parchi Player: टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही पाकिस्तान टीम के साथ लगातार पर्ची प्लेयरविवाद जुड़ता ही जा रहा है। बता दें कि पिछले ही हफ्ते अपने ही देश के लाहौर स्टेडियम में दर्शकों ने पर्ची-पर्चीके नारे लगाए थे। अब इस पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद भी पर्ची भड़क गए हैं, उन्होंने तो खुलेआम इनका विरोध भी किया है।

दरअसल सिफारिश से टीम में आने वाले खिलाड़ी को पाकिस्तान में पर्ची प्लेयर कहते हैं। अब हुआ यूं कि  ट्राई सीरीज में पाकिस्तान टीम ने अपना तीसरा मैच खेला, जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद तनवीर अहमद ने एक वीडियो शेयर किया और पर्ची प्लेयर शब्द का जिक्र करते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली। इसकी ट्वीटर वीडियो आप देख सकते हैं।

Tukkey Main runs karney walon ko kabhi bhi support nahi karon ga🤫 pic.twitter.com/XPQpCGpDAC

— Tanveer Says (@ImTanveerA) October 11, 2022

उन्होने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मैं खुद मेहनत करके आया हूं। मुझे पता है जब लड़का मेहनत करके पाकिस्तान टीम में आता है, तो उसके अंदर क्या फीलिंग होती है। जब प्लेयर अपने को धूप और गर्मी में जलाकर आता है, फिर उसको पता होता है। ये तो बगैर जले हुए हैं। इनको तो दो मैच खेलकर पाकिस्तान टीम में वापस ले आते हैं।

खुशदिल शाह के लिए लगे थे पर्ची-पर्चीके नारे

पिछले हफ्ते ही 2 अक्टूबर को पाकिस्तान टीम ने लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी यानी अपना 7वां टी20 मैच खेला था। इसमें पाकिस्तान टीम को 67 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। तब उस मैच में खुशदिल शाह ने मिडिल ऑर्डर में 25 गेंदों पर सिर्फ 27 रन बनाए थे। इसी वजह से खुशदिल की धीमी पारी से नाराज फैन्स ने स्टेडियम में ही पर्ची-पर्चीके नारे लगाना शुरू कर दिया था। तभी से ये विवाद तूल पकड़ता जा रहा है और पाकिस्तान की टीम का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts