spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पैरा तीरंदाज और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता शीतल देवी बनी चुनाव आयोग की आइकन

भारत में चुनावी बिगुल बज चुका है। लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निर्वाचन आयोग कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग तीरंदाज और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित शीतल देवी को राष्ट्रीय दिव्यांग आइकन घोषित किया है।
शीतल बनी राष्ट्रीय दिव्यांग आइकन
चुनाव आयोग ने भारतीय बधिर क्रिकेट संघ और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के बीच प्रदर्शनी क्रिकेट मैच आयोजित कराया। ये मैच बीसीसीआई के सहयोग से कराया गया। इस दौरान अर्जुन पुरस्कार विजेता पैरा तीरंदाज शीतल देवी को चुनाव आयोग का पीपल विद डिसएबिलिटी श्रेणी का आइकन घोषित किया गया। जम्मू-कश्मीर की शीतल की उम्र अभी 17 साल है।
मतदाताओं की बढ़ेगी भागीदारी
उन्होंने कहा कि वो अगली बार वोटर कार्ड बनवाकर चुनाव के पर्व में हिस्सा लेंगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी आइकन बनाए जाने पर चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू उपस्थित थे जिन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया। भारत निर्वाचन आयोग को विश्वास है कि इस तरह की पहल से आगामी आम चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी में बढ़ोतरी होगी।

विशेषकर युवाओं और दिव्यांगों की भागीदारी बढ़ेगी। निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देशों और समावेशी उपायों की रूपरेखा सावधानीपूर्वक डिजाइन की है और आयोग लोकतंत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts