- विज्ञापन -
Home Sports आईपीएल इतिहास के दूससे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस भारत पहुंचे, हैदराबाद...

आईपीएल इतिहास के दूससे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस भारत पहुंचे, हैदराबाद ने उन पर खेला है दांव

आईपीएल सीजन के लिए पैट कमिंस भारत पहुंच गए हैं। कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रूपये की कीमत देकर टीम से जोड़ा था। कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। करोड़ों की बोली लगाने के बाद हैदराबाद ने कमिंस को आगामी सीजन के लिए कप्तान भी बना दिया है।
भारत पहुंचे पैट कमिंस
हैदराबाद ने एडन मार्करम को रिप्लेस किया। मार्करम ने 2023 के आईपीएल में हैदराबाद की कमान संभाली थी। कमिंस ने 2023 में भारतीय सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में खिताब जितवाया था। कमिंस कप्तानी के साथ शानदार बॉलिंग और समय पढ़ने पर अच्छी बैटिंग करने की भी काबीलियत रखते हैं। देखने वाली बात ये होगी उनकी कप्तानी से हैदराबाद टीम को कितना फायदा होगा।

हैदराबाद ने बनाया है कप्तान
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे में कप्तानी करते हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि आईपीएल जैसी टी20 लीग में उन्हें कप्तान बनाना हैदराबाद के लिए कितना सही साबित होगा। वहीं कमिंस के आने की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी। टीम के सोशल मीडिया के ज़रिए कप्तान की एक तस्वीर शेयर की गई, जिसको कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि देखिए कौन यहां है। हैदराबाद में स्वागत है, पैट कमिंस।
पिछले सीजन में था खराब प्रदर्शन
पिछले सीजन यानी आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम थी। मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद ने 14 में से सिर्फ 4 लीग मैचों में ही जीत हासिल की थी, जिसके वह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर रहे थे।

- विज्ञापन -
Exit mobile version