भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे यहां तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों ये उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन से पहले आठ गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं।
अश्विन के टेस्ट में 500 विकेट पूरे
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के जैक क्रॉले को आउट करने के साथ ही अश्विन ने ये माइलस्टोन हासिल किया था। अश्विन ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज बने हैं। अश्विन 98वें टेस्ट में 500 विकेट तक पहुंचे हैं। वे सबसे कम टेस्ट में 500 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने उनसे कम मैचों (87) में 500 विकेट पूरे किए थे।
500 Test wickets and counting!
Ravichandran Ashwin joins an elite club 👏#WTC25 | #INDvENGhttps://t.co/vSDUE2h4Hi
— ICC (@ICC) February 16, 2024
इस मैदान पर लिए सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन को सबसे ज्यादा विकेट भारत में ही मिले, उसमें भी मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम ने उन्हें सबसे ज्यादा सफलता दिलाई। मुंबई के इस मैदान पर उन्होंने कुल 5 मैच खेले और 38 विकेट लिए। अश्विन को अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में 4 मैचों में 30 विकेट मिले हैं। वहीं विदेश में अश्विन के सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने कंगारुओं के होम ग्राउंड पर कुल 10 टेस्ट खेले और 39 विकेट लिए।
इस खिलाड़ी को बनाया सबसे ज्यादा शिकार
इसके अलावा श्रीलंका में 6 टेस्ट में उनके 38 विकेट है। भारत में अश्विन के 58 मैचों में 347 विकेट हैं। अश्विन ने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मैचों में खेले और 114 विकेट लिए। वहीं, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके खिलाफ अश्विन के 22 मैचों में 98 विकेट हैं। अश्विन ने इंग्लैड के कप्तान बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा 12 बार अपना शिकार बनाया। वहीं, पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 11 बार अश्विन की बॉल पर आउट हुए।