spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रोहित शर्मा ने अश्विन की याद दिला दी…रोहित शर्मा से क्यों हैरान हुए कोच द्रविड़?

रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए या रिटायर्ड आउट? अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले जब भारतीय कप्तान पवेलियन लौटे तो सभी के जेहन में यही सवाल था. असल ने रोहित ने जबर्दस्त सूझबूझ और टीमभावना का प्रदर्शन किया. भारत को मैच जीतने के लिये आखिरी गेंद पर दो रन चाहिये थे और वह चाहते थे कि विकेटों के बीच दौड़ में बेहतर रिंकू सिंह मैदान पर आयें.

रोहित शर्मा पर द्रविड़ ने क्या कहा?

रोहित शर्मा दूसरे सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने आए, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. नियमानुसार यदि एक बल्लेबाज सुपर ओवर में आउट हो जाए तो वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता है. हालांकि रोहित रिटायर्ड आउट हुए या रिटायर्ड हर्ट, ये स्पष्ट नहीं हो पाया. इस पूरे मामले पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने कहा कि रोहित ने ऐसा करके अश्विन की याद दिला दी.

द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

खुद को बाहर भेजने का फैसला अश्विन के स्तर की सोच थी. यह अश्विन के लेवल की सोच है. मुझे लगता है कि रोहित काफी शानदार थे. उन्होंने दिखाया है कि वह कितने क्लासिक खिलाड़ी हो सकते हैं. एक समय हमारा स्कोर 20/4 रन था. जब मैं 10वें ओवर के बाद मैदान पर गया, तो हमने पॉजिटिव रहने की ही बात की. हमारी मानसिकता हमेशा कड़ी मेहनत करने और गति निर्धारित करने की होती है. लेकिन इस तरह के खेल में कभी-कभी थोड़ा रुकना पड़ता है क्योंकि आप जानते हैं कि आपको बड़े स्कोर की जरूरत है. अंत में जो बल्लेबाजी की गई, वह काफी स्पेशल था.

आईपीएल में अश्विन ने किया था ऐसा

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ऐसी ही रणनीति अपनाई थी. अश्विन ने तब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में ‘रिटायर्ड आउट’ होने का फैसला किया था. उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अश्विन पारी के 19वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद पवेलियन लौट गए थे.

राहुल द्रविड़ ने शिवम दुबे की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह लंबे समय बाद लौटे हैं और पहले से काफी बेहतर खिलाड़ी बनकर आए हैं. उनमें प्रतिभा हमेशा से थी और उनके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा कि आप वापसी करने के साथ ‘प्लेयर आफ द सीरीज’ भी बने हैं.

विकेटकीपिंग में भारत के पास जितेश, संजू सैमसन, ईशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत के विकल्प हैं. द्रविड़ ने किसी के भी खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन और ऋषभ सभी हैं. देखना होगा कि अगले कुछ महीने में क्या स्थितियां रहती हैं और उसी के अनुसार फैसला लिया जाएगा.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts