spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Ranji Trophy: दिल्ली को मिल गया पंत का रिप्लेसमेंट, इस विकेटकीपर ने खेली तूफानी पारी

Ranji Trophy: दिल्ली कैपिटल्स को क्या ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिप्लेसमेंट मिल गया है। क्योंकि पंत काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। जब से उनका एक्सीडेंट हुआ है तब से वो मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स रणजी ट्रॉफी की अपने खिलाड़ी की पारी देखकर काफी खुश हुई होगी।

रणजी ट्रॉफी का रोमांच इस वक्त भारत में चरम पर है। बड़े से बड़ा और युवा से युवा भारतीय खिलाड़ी इस वक्त रणजी खेल रहा है। वहीं इस सीजन अब तक युवा बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। वहीं अब उनमें एक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का नाम जुड़ गया है। अभिषेक ने रणजी ट्रॉफी में दमदार शतक ठोककर अपने नाम का डंका बजाया है।

कोलकाता में आया अभिषेक पोरेल का तूफान

कोलकाता में ग्रुप बी में बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के प्रथम श्रेण के पहले शतक की बदौलत बंगाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ आठ विकेट गंवाकर 381 रन बना लिए। इस 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 219 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 114 रन बनाये। पोरेल ने अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार (71 रन) के साथ मिलकर 120 रन की भागीदारी निभायी।

चार विकेट पर 206 रन के स्कोर से खेलने उतरी बंगाल के लिए इन दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किये लेकिन छत्तीसगढ़ ने मजूमदार को आउट कर दोनों के बीच साझेदारी समाप्त की। सूरज सिंह संधू 33 और करण लाल 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। शुभम चटर्जी ने निचले क्रम में 21 रन का योगदान देकर बंगाल को 400 रन के करीब पहुंचाया।

पंत का हो सकते हैं रिप्लेसमेंट

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 2022 दिसंबर में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। कार हादसे के बाद से अब तक पंत रिकवर नहीं कर पाए हैं। हालांकि आईपीएल 2024 में उनके खेलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन अगर ऋषभ आईपीएल 2024 तक फिट नहीं हुए। तो दिल्ली कैपिटल्स के पास अभिषेक पोरेल के रूप में एक अच्छा विकल्प है।

पोरेल को दिल्ली ने पिछले सीजन अपने साथ जोड़ा था। हालांकि उन्हें इतने मौके नहीं मिले। इस साल बतौर बल्लेबाज अभिषेक और भी ज्यादा मैच्योर नजर आ रहे हैं। अगर आईपीएल 2024 में उन्हें मौका मिला तो वह टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts