Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भारतीय युवाओं का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। अब उस खिलाड़ी ने शानदार पारी खेली है, जिसे शाहरुख खान की टीम ने जाने दिया। आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन काफी ज्यादा नजदीक है। आईपीएल 2024 का हाल ही में मिनी ऑक्शन भी हुआ था, जिसमें तमाम खिलाड़ी बिके। हालांकि ऑक्शन से पहले हर टीम को अपनी-अपनी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करनी थी। बस वहीं पर 2 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स से बहुत बड़ा ब्लंडर हो गया।
उन्होंने ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को खरीदने के चक्कर में अपने कोहीनूर खिलाड़ी को ही रिलीज कर दिया। अब वो सूरमा रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा है। हर जगह सिर्फ उसके ही चर्चे हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एन जगदीशन की जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में जलजला ला दिया।
जगदीशन का धमाकेदार दोहरा शतक
तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाएन जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी में रेल्वे के खिलाफ चल रहे मैच में दमदार दोहरा शतक ठोका है। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक है। जगदीशन ने मैच की पहली पारी में 402 गेंदों का सामना कर 60.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 245 रन बनाए हैं। रेल्वे का कोई गेंदबाज उन्हें आउट ही नहीं कर पाया। रेल्वे के गेंदबाज जगदीशन का तोड़ ही नहीं निकाल पाए। जगदीशन ने अपनी पारी में कुल 29 बाउंड्रीज ठोकी, जिसमें 25 चौके थे और 4 छक्के।
केकेआर को होगा अफसोस!
जगदीशन की यह पारी देख कोलकाता नाइटराइडर्स को अफसोस जरूर हो सकता है। इसकी वजह है कि उनके पास यह सूरमा खिलाड़ी मौजूद था और फ्रेंचाइजी ने उन्हें जाने दिया। इतना ही नहीं बल्कि जगदीशन केकेआर से पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे।
हालांकि आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले केकेआर द्वारा जगदीशन को रिलीज करने के बाद, खिलाड़ी को ऑक्शन लिस्ट में भी जगह नहीं मिली। ऐसे में वह नीलामी का हिस्सा भी नहीं थे। बहरहाल, एन जगदीशन अब आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। 28 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 की औसत से 162 रन बनाए हैं।
अभिषेक पोरेल ने भी जड़ा शतक
कोलकाता में ग्रुप बी में बंगाल और छत्तीसगढ़ के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के प्रथम श्रेण के पहले शतक की बदौलत बंगाल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ आठ विकेट गंवाकर 381 रन बना लिए। इस 21 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 219 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 114 रन बनाये। पोरेल ने अनुभवी बल्लेबाज अनुस्तुप मजूमदार (71 रन) के साथ मिलकर 120 रन की भागीदारी निभायी।