spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

आवेश की जगह बिश्नोई को क्यों दिया रोहित ने सुपर ओवर, अब हुआ खुलासा

अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 में जो ड्रामा हुआ वो बेहद रोमांचक था. हम अक्सर आखिरी ओवर के रोमांच की बात करते है लेकिन आखिरी ओवर कितनी बार हो सकता है ये इस मैच में पता चला. टी20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय युवा टीम के सामने इस तरह की दबाव वाली स्थिति पहली बार आई थी. और कपतान रोहित शर्मा ने आखिरी सुपर ओवर आवेश खान को ना देकर स्पिनर रवि बिश्नोई दिया था. लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब अब रवि बिश्नोई ने ही दिया है.

रवि बिश्नोई ने क्या कहा?

बिश्नोई ने मैच के बाद जियो सिनेमा को बताया, ‘हम दोनों (आवेश खान को भी) को तैयार रहने के लिए कहा गया था, लेकिन जब उन्होंने दो दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अंदर आते देखा, तो उन्होंने मुझे बड़ी लेग-साइड बाउंड्री के साथ गेंदबाजी करने के लिए कहा. संभवत: उनका इशारा कप्तान रोहित की ओर था.

कोच राहुल द्रविड़ ने की कप्तान रोहित की तारीफ

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की भी पुष्टि की कि बिश्नोई को गेंद फेंकने का विचार रोहित का था. इसके लिए कोई रणनीति नहीं बनाई गई, अंत में बस एक आसान निर्णय लिया गया.

राहुल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब रोहित बिश्नोई के साथ गेंदबाजी के लिए गए, तो ये उनकी इनर फीलिंग थी. उन्हें लगा कि स्पिनर के पास दो विकेट लेने का मौका था. क्योंकि 11 रन शायद कोई बड़ा स्कोर नहीं था.’ वहीं, द्रविड़ ने धैर्य के साथ गेंदबाजी करने को लेकर बिश्नोई की जमकर तारीफ की.

मैच की हाइलाइट

एक समय भारतीय टीम ने 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली पहली बॉल पर ही जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद शिवम दुबे (1) और संजू सैमसन (0) भी सस्ते में चलते बने. पर इसके बाद रोहित ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर पारी संभाली और 5वें विकेट के लिए 95 गेंदों पर 190 रनों की शानदार पार्टनरश‍िप कर डाली. इस दौरान रोहित ने महज 64 गेंदों पर शतक जड़ते हुए एक अनूठा शतक जड़ दिया.

इस तरह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक लगाने वाले वो दुनिया के बल्लेबाज बन गए. रोहित के बाद रिंकू सिंह ने भी टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई. उन्होंने 36 गेंदों पर पचासा जड़ दिया. मैच में रोहित ने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 11 चौके लगाए. वहीं अलीगढ़वासी रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 6 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में भारत के लिए मुकेश ने गेंदबाजी की और अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन और रहमानुल्लाह गुरबाजआए. तभी पहली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में गुलबदीन (एक रन) आउट होकर चलते बने. इसके बाद नबी और गुरबाज की बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और 17 रनों का लक्ष्य दिया.

रोहित ने पहली गेंद पर लेग बाई के रूप में सिंगल लिया, इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने भी सिंगल लिया, लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर दो छक्के लगातार जड़कर रोहित शर्मा ने मैच में बढ़त ली. फिर भारत से दो गेंदों में तीन की बजाए दो रन ही बने और मैच डबल सुपर ओवर में चला गया.

दूसरे सुपर ओवर में रोहित ने पहली दो गेंद पर छक्का और चौका जड़ा. लेकिन फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह व रोहित शर्मा आउट हो गए. जिससे अफगानिस्तान को 12 रनों का टारगेट मिला. भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सुपर ओवर किया. अफगानिस्तान से मोहम्मद नबी और गुरबाज आए. बिश्नोई ने तीन गेंदों में दो विकेट लेकर भारत को जीत दिला डाली. अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts