spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रिंकू सिंह को BCCI ने दिया नया मौका, 19 साल का लड़का भी टीम में शामिल

Rinku Singh in India A Team: इस वक्त अगर क्रिकेट की कहीं बात होती है तो उसमें रिंकू सिंह का नाम आ ही जाता है. अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाने के बाद वो रणजी ट्रॉफी खेलने आ गए थे. उसके बाद अब उन्हें इंडिया-A टीम में चुन लिया गया है. उनके साथ तिलक वर्मा को भी चुना गया है. वो भी रणजी खेलने के लिए आ गए थे.

बोर्ड ने अहमदाबाद में इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच होने वाले अंतिम दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया. ये दोनों ही मैच 24 जनवरी और 1 फरवरी से शुरू होंगे और चार दिवसीय होंगे. दोनों ही टीमें सीरीज जीतने के लिए खूब जोर आजमाइश करेंगी.

19 साल के लड़के को भी मिला मौका

इसके इतर 19 साल के कीपर-बल्लेबाज कुमार कुशाग्र, जो आईपीएल 2024 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 7.2 करोड़ रुपए में शामिल हुए. उनको भी पहली बार ए टीम में मिला है.

रिंकू सिंह चौथे और अंतिम अनऑफिशियल टेस्ट के लिए सरफराज खान की जगह लेंगे, जबकि अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है. वहीं हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा को इस टीम में वापसी हुई है.

दूसरे मल्टी-डे गेम के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विद्वत कवेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

तीसरे मल्टी-डे गेम के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

पहला मैच रहा था ड्रॉ

इंग्लैंड लॉयंस और भारत ए के बीच खेला गया पहला टूर मैच ड्रॉ रहा था. इस मैच में पहले खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस की टीम ने 233 रन बनाए, वहीं भारत ए ने 91 ओवर्स में 5.07 के रनरेट से 462/8 (पारी घोषित) का स्कोर खड़ा किया था.

इस मैच में रजत पाटीदार ने 111 रनों की पारी खेली थी, वहीं सरफराज खान (96), श्रीकर भरत (64), ध्रुव जुरेल (50) रन जड़े थे. वहीं गेंदबाजी में मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. इसी बीच पहला अनऑफिशियल टेस्ट जारी है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts