Rishabh Pant: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद रिषभ पंत को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बल्ला दीवार पर दे मारा. उन्होंने मैच के बाद अपने सारे खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाली और किसी को भी नहीं छोड़ा. क्योंकि एक वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीतती नजर आ रही थी लेकिन आखिर में उसे हार का सामना करना पड़ा. शुरू में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और तीन विकेट जल्दी झटक लिए थे लेकिन फिर उसके बाद जो हुआ उसने दिल्ली को मैच हरा दिया.
आउट होने के बाद रिषभ पंत ने खोया आपा
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 14वां ओवर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से युजवेंद्र चहल डाल रहे थे. ओवर की पहली गेंद पर रिषभ पंत स्ट्राइक पर थे. चहल ने पंत से गेंद को थोड़ा दूर रखा. ऐसे में पंत ने गेंद को कट करना चाहा. लेकिन वह बॉल को सही से टाइम नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद उनके बल्ले का एज लेते हुए सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई.
— IndiaCricket (@IndiaCrick18158) March 28, 2024
रिषभ 26 गेंदों का सामना कर सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए. उनके पास दिल्ली के लिए एक मैच विनिंग पारी खेलने का अच्छा मौका था. लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे. आउट होने के बाद ऋषभ पंत खुद से काफी ज्यादा निराश दिखे। जब वह वापसी ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे. तो उन्होंने गुस्से में बल्ला दीवार में देकर मारा। वह अपनी पुरानी फॉर्म को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं.
रिषभ पंत ने खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास
निश्चित रूप से मैं इस हार से निराश हूं, लेकिन सबसे अच्छी बात जो अब हम कर सकते हैं वह है इस हार से सीखना. मैच में हमारे गेंदबाजों ने 15-16 ओवर तक राजस्थान की टीम को बांधे रखा था, लेकिन इसके बाद हमारे कंट्रोल नहीं रह पाया.
उन्होंने कहा कि,
कई बार ऐसा होता है कि धीमी शुरुआत के बाद बल्लेबाज डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं. वही आज के मैच में हुआ. अंतिम ओवरों में जिस तरह रियान ने अपना खेल दिखाया उससे हम पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ खो दिए थे.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्खिया ने पारी का अंतिम ओवर किया था. इस ओवर में उन्होंने 25 रन लुटा दिए। नॉर्खिया के इस ओवर पर पंत ने कहा कि, हम चाहते थे कि नॉर्खिया डेथ ओवरों में हमारे लिए गेंदबाजी करें, लेकिन कभी-कभी आपको रन पड़ जाते हैं, उम्मीद है कि हम अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
मैच में ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. राजस्थान की टीम रियान पराग की दमदार बैटिंग से 185 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी.