Roger Federer Rerirement: टेनिस जगत के ग्रेट खिलाड़ियों में शुमार Roger Federer ने रियाटरमेंट का ऐलान कर दिया है। रोजर फेडरर 41 साल की उम्र में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर कप के लिए अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप में खेलते दिखाई देंगे। वैसे फेडरर Male Singles में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी है।
तीन बार भारत आ चुके हैं फेडरर
रोजर फेडरर को भारत से भी काफी लगाव रहा है और वो तीन बार भारत का दौरा कर चुके हैं।
फेडरर सबसे पहले साल 2006 में भारत आए थे
साल 2014 में भारत आए थे उस वक्त रोजर फेडल इंडियन एसेस का हिस्सा हुआ करते थे
साल 2015 में फेडरर ने इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (ITPL) खेलने के लिए इंडिया का दौरा किया था।
फेडरर के दौरे में क्या रहा खास
2014 के भारत दौरे पर रोजर फेडरर नई दिल्ली में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के अलावा बॉलीवुड के सितारों Dipika Padukon, Aamir Khan, Akshay Kumar, Ritesh Deshmukh के साथ प्रदर्शनी मुकाबला खेलने टेनिस कोर्ट पर उतरे थे। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इतना ही नहीं फेडरर अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ 1978 की फिल्म डॉन के सुपर हिट गाने खाइके पान बनारस वाला की धुन पर डांस करते भी दिखे थे।
भारतीय पकवानों का भी उठाया लुत्फ
फेडरर ने 2014 के दौरे के दौरान भारतीय पकवानों का भी जमकर लुत्फ उठाया था। ITC Maurya Restaurant में फेडरर खाने के लिए पहुंच गए थे जहां उन्होने कुल्फी, फिरनी, गुलाब जामुन के साथ मुर्ग मलाई कबाब, सीख कबाब, तंदूरी गोभी और नान बुखारी का भी ऑर्डर दिया था।
दिपिका ने क्या कहा था
दीपिका पादुकोण ने अपने एक इंटरव्यू में मजाक में कहा था कि वो रोजर फेडरर के लिए रणवीर सिंह को छोड़ देंगी। वैसे आपको बता दें कि दीपिका रोजर फेडरर के अलावा स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल की भी फैन हैं।
ऐसा रहा रोजर फेडरर का करियर
रोजर फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी थी।
रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए थे।
बाद में राफेल नडाल ने इस साल उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
फेडरर के नाम ग्रैंड स्लैम
अपने करियर में फेडरर ने Grass Court और Harfd Court पर बहुत ही शानदार खेल दिखाया लेकिन लाल बजरी पर उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा। इसके बावजूद फेडरर ने एक मौके पर ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। उन्होने अपने करियर में 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, पांच यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन खिताब जीता है। इसके अलावा ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी हासिल कर चुके हैं।