spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रोहित शर्मा ने शतक लगाकर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, अंपायर से भी भिड़े!

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद शानदार शतक जमाया। टी20 वर्ल्डकप से पहले रोहित शर्मा की ये पारी विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बढ़ा देगी। रोहित शर्मा ने ऐसी पारी खेली जिससे कई रिकॉर्ड टूट गए।

रोहित शर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

रोहित शर्मा ने 121 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया। सिर्फ 64 गेंद में उन्होंने यह सेंचुरी ठोकी। हिटमैन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 69 गेंद में 121 रन नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और आठ छक्के भी निकले।

रिंकू ने भी खेली जोरदार पारी

रोहित शर्मा का रिंकू सिंह ने भी बखूबी साथ निभाया, जिन्होंने 39 गेंद में नाबाद 69 रन बनाए और अपना दूसरा टी-20 अर्धशतक जमाया। एक वक्त टीम इंडिया ने सिर्फ 22 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे, वहां से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर पहले पारी को संवारा और फिर रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप कर डाली। दोनों के बीच टी-20 इंटरनेशनल में पांचवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 190 रन जोड़े।

रोहित शर्मा ने ये भी बनाए रिकॉर्ड

  • रोहित शर्मा भारत की ओर से बतौर कप्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम 1647 रन है। विराट कोहली के नाम 1570 जबकि एमएस धोनी के नाम 1112 रन हैं।
  • भारतीय टीम के कप्ताम रोहित शर्मा ने T20I में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा के नाम T20I में 87 छक्के हैं, जबकि मॉर्गन के नाम 86 छक्के हैं।
  • टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के नाम हो गया है। रोहित ने सबसे ज्यादा 5 शतक ठोके हैं। इसके ठीक पीछे 4-4 शतक के साथ सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल हैं।
  • भारत के लिए टी20 में हाइएस्ट इंडिविजुअल स्कोर नाबाद 126 रन शुभमन गिल के नाम है। हालांकि इस लिस्ट के चौथे नंबर पर अब नाबाद 121 रन के स्कोर के साथ रोहित शर्मा भी आ गए हैं।

अंपायर से भिड़ गए रोहित शर्मा

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि रोहित शर्मा के बैट और पैड से लगकर एक बॉल बाउंड्री के पार गई. जिसे अंपायर ने लेग बाय करार दिया. रोहित शर्मा को ये बात अगले ओवर में पता चली. तब रोहित शर्मा गुस्सा हो गए. और कहा कि मैं दो बार जीरो लेकर यहां आया हूं और आप ऐसे लेग बाय दे रहे हो.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts