Rohit Sharma-Dinesh Karthik: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली जा रही तीन T20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है। सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में खेला गया। मुकाबले के भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया वहीं मैच जीतने के साथ ही मैदान पर एक मजेदार पल देखने को मिला। हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ पिछले मैच में Captain Rohit Sharma ने Wicketkeeper Dinesh Kartik की मजाकिया अंदाज में गर्दन पकड़ ली थी। इस बार उसी कार्तिक को रोहित ने गले लगा लिया।
कार्तिक ने यूं फिनिश किया मैच
दरअसल मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। उस वक्त बेस्ट फिनिशर का तमगा हासिल कर चुके दिनेश कार्तिक Strike पर मौजूद थे। आखिरी ओवर तेज गेंदबाज Daniel Sams ने किया। इसमें कार्तिक ने पहली ही बॉल पर लेग साइड में छक्का जड़ दिया। अब टीम इंडिया को 5 बॉल पर 3 रनों की जरूरत थी, तो ओवर की दूसरी ही बॉल पर कार्तिक ने डीप मिड विकेट की तरफ चौका लगाया और टीम इंडिया को मैच जिता दिया।कार्तिक के इस फिनिशर वाले अंदाज को करीब से देखकर रोहित गदगद हो गए और उन्होंने पास आकर कार्तिक को गले लगा लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Captain @ImRo45‘s reaction ☺️
Crowd’s joy 👏@DineshKarthik‘s grin 👍
🎥 Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
Captain @ImRo45‘s reaction ☺️
Crowd’s joy 👏@DineshKarthik‘s grin 👍
🎥 Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
टीम इंडिया 6 विकेट से जीता मैच
बता दें कि बारिश के कारण नागपुर मैच को 8-8 ओवर का किया गया था। इसमें टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 90 रन बनाए थे। 5 ओवर में मिले 91 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने ओवर खत्म होने से पहले ही 6 विकेट से मैच जीत लिया। इसके बाद तीन T-20 मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है अब आखिरी मुकाबला बाकी। देखना दिल्चस्प होगा कि किस टीम को मिलती है शह और किसे मिलेगी मात।
और पढ़िए –