- विज्ञापन -
Home Sports Rohit Sharma ODI Record: हार के बाद भी रोहित शर्मा ने बना डाला...

Rohit Sharma ODI Record: हार के बाद भी रोहित शर्मा ने बना डाला ये खास रिकॉर्ड, मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ दिया पीछे

- विज्ञापन -

Rohit Sharma ODI Record: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने 1 विकेट से अपने नाम किया। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 27 रन बनाकर आउट पवेलियन लौट गए थे। लेकिन रोहित ने 27 रन की बदौलत ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

रोहित ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पछाड़ा

दरअसल अपने 27 रन की पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दो रन बनाते ही रोहित ने अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। रिकॉर्ड देखें तो अजहरुद्दीन ने वनडे में 334 मैचों में 9378 रन बनाए थे तो वहीं अब रोहित 234 मैचों में 9403 रनों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं।

रोहित का वनडे में रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे में फिलहाल 234 मैचों में 9403 रन हैं।

रोहित शर्मा ने 48.46 की औसत और 89.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
वनडे में रोहित ने 29 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा ने 3 दोहरे शतक लगाए हैं

सबसे बड़ी बात ये है कि वनडे में रोहित के नाम तीन डबल सेंचुरी भी हैं। साथ ही इस फॉर्मेट का सबसे ज्यादा यानी हाईस्कोर 264 रन भी उन्हीं के नाम है। रोहित ने 264 रन की पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

वनडे में सबसे ज्यादा रन भारत के लिए सचिन ने बनाए

भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version