Rohit Sharma vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज जारी है। पहला मैच मोहाली में हुआ था जहां टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था वहीं दोनो टीम के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला नागपुर में खेला गया। पहले मुकाबले में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली थी जिसके बाद टीम का आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर था। लेकिन दूसरे मुकाबले में भारतीय Captain Rohit Sharma का जलवा देखने को मिला। रोहित के तूफान के सामने कंगारू टिक ही नहीं पाए। रोहित ने महज 20 बॉल पर ही 46 रन बना दिए, जिसमें 4 छक्के और 4 ही चौके शामिल रहे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम छह विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही।इसी के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
दरअसल रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के Martin Guptill को पछाड़कर T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित और गुप्टिल दोनों के ही नाम पर 172 सिक्सर्स दर्ज थे।
T20 International में सबसे ज्यादा SIX
Rohit Sharma (भारत)- 138 मैच, 176 छक्के
Martin Guptill (न्यूजीलैंड)- 121 मैच, 172 छक्के
Chris Gayle (विंडीज)- 79 मैच, 124 छक्के
Eoin Morgan (इंग्लैंड/आयरलैंड)- 115 मैच, 120 छक्के
Aron Finch (ऑस्ट्रेलिया)- 94 मैच, 119 छक्के
रोहित के नाम T20 Internatinaol में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा पहले से ही T20 International में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Player हैं।
रोहित शर्मा ने अब तक 138 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं
उनके नाम 32.53 के एवरेज से 3677 रन दर्ज हैं
T20 इंटरनेशनल में अब तक रोहित शर्मा ने 4 शतक लगाए हैं
T20 इंटरनेशनल में अब तक रोहित शर्मा ने 28 अर्धशतक लगाए हैं
इस लिस्ट में दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का है
विराट कोहली ने अब तक 106 मुकाबलों में 50.66 की औसत से 3597 रन बनाए हैं
एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं
आठ-आठ ओवर का हुआ था मुकाबला
दरअसल इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी थी और बारिश के चलते मैच को सिर्फ आठ-आठ ओवर का ही कराया गया। ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवरों में पांच विकेट पर 90 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने चार गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया।
और पढ़िए –