spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rohit Sharma के बाद हार्दिक ने उनकी पत्नी को पीछे से लगाया गले, वीडियो वायरल

Hardik vs Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा को मुंबई (Mumbai Indians) की कप्तानी से हटाया गया तो हिटमैन ने कुछ नहीं कहा पर उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की…और उन्हीं रितिका के सहारे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रोहित शर्मा को पटाने की कोशिश कर रहे हैं….कहते हैं कि होली के दिन सारे शिकवे गिले मिट जाते हैं…और दिलों से दिल मिल जाते हैं लेकिन जब आप इगो से भरे हों तो दिल से दिल कैसे मिलेंगे…होली के दिन मुंबई इंडियंस की पूरी टींम रंग खेल रही थी…

Rohit Sharma की पत्नी को हार्दिक ने लगाया गले!
रोहित शर्मा समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया…इसी इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है…इसमें रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजहेद अपनी बेटी समायरा के साथ होली मस्ती कर रही हैं….तभी हार्दिक पीछे से आकर रितिका के कंधे पर हाथ रखा…फिर रितिका ने पीछे देखा और दोनों गले लगे। हार्दिक फिर समायरा से तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन उसने पिचकारी मार दी…

क्या रोहित शर्मा को पटाने की कोशिश कर रहे हार्दिक?
हार्दिक पांड्या को देखकर ऐसा लगा कि वो रोहित शर्मा को पटाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके फैंस को ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि हम तो अभी भी दोस्त हैं आप क्यों मुझे ट्रोल कर रहे हो…इससे पहले जब गुजरात के सामने मुंबई की टीम हारी तो मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को भी पीछे से आकर गले लगाया था लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें वहां आड़े हाथ ले लिया था और मैच में उनकी कप्तानी को लेकर जमकर सुनाया था…

रोहित शर्मा जब हार्दिक पांड्या की क्लास लगा रहे थे…तो आकाश अंबानी भी पीछे खड़े सुन रहे थे लेकिन कुछ बोले नहीं…क्योंकि रोहित शर्मा का मूड बहुत खराब था…उससे पहले जब रोहित शर्मा मुंबई की टीम से जुड़े थे तब भी हार्दिक पांड्या जबरदस्ती आकर रोहित शर्मा के गले लग गए थे तब उन्होंने अधूरे मन से हार्दिक को गले लगाया था…

हार्दिक के पीछे पड़े दर्शक!
खैर रोहित शर्मा के फैंस भी हार्दिक की क्लास लगा रहे हैं…मंबई इंडियंस के फैंस भी हार्दिक की हूटिंग कर रहे हैं और गुजरात के फैंस भी उनसे नाराज हैं…ऐसा लग रहा है हार्दिक तबला हो गए हैं कोई भी बजाकर निकल जा रहा है…
और दूसरी तरफ हिटमैन मस्त होली खेल रहे हैं…रोहित ने होली खेलने का अपना वीडियो शेयर किया था…जिसमें 37 साल के रोहित ऐसे होली खेल रहे हैं जैसे कोई 10-15 साल का बच्चा होली खेलता हो…रोहित ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था…

पहला मैच हारी मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा को कप्तान से हटाने के बाद मुंबई इंडियंस पहला मैच हार गई…नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई को होलिका दहन के दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले में हार मिली…रोहित शर्मा ने 2013 सीजन के बाद पहली बार आईपीएल की शुरुआत बतौर कप्तान नहीं की…उनके बल्ले से रन निकले लेकिन इसके बाद भी मुंबई की टीम मुकाबला हार गई.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts