रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीत लिया है। फाइनल में बैंगलोर की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।
Bengaluru will sleep well tonight. 💤#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPL2024 #WPLFinal #DCvRCB @mandhana_smriti pic.twitter.com/jmh42irCgB
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 17, 2024
आरसीबी ने जीता WPL का खिताब
इसके जवाब में बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया। एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन की पारी खेली, जबकि सोफी डिवाइन ने 32 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए। इससे पहले, दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया। श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलेनिक्स ने एक ओवर में 3 विकेट लिए। आशा शोभना के हिस्से में दो विकेट आए।
शेफाली ने खेली शानदार पारी
बता दें आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की पारी लगातार लड़खड़ाती रही। 64 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने वाली दिल्ली की टीम ने 113 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की टीम को शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग की सलामी जोड़ी ने शानदर शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलकर आरसीबी के गेंदबाजों पर दबाव बनाया, लेकिन आठवां ओवर डालने आईं बाएं हाथ की स्पिनर मोलीन्यूक्स ने इस ओवर में शेफाली, कैप्सी और जेमिमा को आउट कर दिल्ली की पारी लड़खड़ा दी।
𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐚𝐭𝐮𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐨 𝐑𝐨𝐲𝐚𝐥 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞𝐫𝐬 𝐁𝐚𝐧𝐠𝐚𝐥𝐨𝐫𝐞, 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐟 #𝐓𝐀𝐓𝐀𝐖𝐏𝐋 𝐒𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧 𝟐!
What a spectacular celebration of women's cricket it has been! From outstanding performances to electrifying crowd support,… pic.twitter.com/ndLRbYHBQ4
— Jay Shah (@JayShah) March 17, 2024
बैंगलोर के स्पिनर्स ने किया कमाल
बैंगलोर की जीत की स्क्रिप्ट उनकी तीन स्पिनरों ने लिखी। सोफी मोलीन्यूक्स, आशा शोभना और श्रेयांका पाटिल की फिरकी ने दिल्ली को बड़े स्कोर से रोक लिया। इन तीनों ने कुल मिलाकर 10.3 ओवर गेंदबाजी की और 46 रन लुटाए और नौ विकेट झटके। इसके अलावा राधा यादव रन आउट हुईं। उन्हें भी मोलीन्यूक्स ने डायरेक्ट थ्रो पर पवेलियन भेजा। शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 42 गेंद में ही 64 रन की साझेदारी कर ली थी।
आरसीबी की महिला टीम ने जिताया पहला ट्रॉफी
बैंगलोर की पुरुष टीम आईपीएल में 16 सीजन में कभी खिताब नहीं जीत सकी थी, लेकिन महिला टीम ने दूसरे सीजन में ही इतिहास रच दिया है। स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की और इतिहास रच दिया। जो काम आरसीबी की पुरुष टीम नहीं कर सकी, वो महिला टीम ने कर दिखाया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे साल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को खिताबी मुकाबले में सात विकेट से शिकस्त दी थी। मेग लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने लगातार दोनों साल पहले बल्लेबाजी की और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसे संयोग कह सकते हैं।