Road Safety World Series T20 2022: भारत में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये 2020 में शुरू की गई रोड सेफ्टी वर्ल्ड टी20 सीरीज का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। ये लीग ICC के World Cup Format पर खेली जाती है जिसमें क्रिकेट को अलविदा कह चुके दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लेकर खिताब जीतने का प्रयास करते हैं।
बारिश के चलते 15 ओवर का हुआ मैच
23 सितंबर को हुए मैच में Sachin Tendulkar की कप्तानी वाली India Legends का सामना England Legends की टीम के साथ देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। बारिश वजह से मैच 15 ओवर का ही खेला जा सका लेकिन इसके बावजूद मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इंग्लैंड लेजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बारिश से पैदा हुई नमी का फायदा लेने की सोची।
सचिन ने ठोके ताबड़तोड़ रन
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले Sachin Tendulkar और Naman Ojha ने इंग्लैंड लेजेंड्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सचिन तेंदुलकर ने फैन्स को एक बार फिर से पुराने दिनों में लौटने को मजबूर कर दिया। तेंंदुलकर ने 20 गेंदों का सामना कर 3 चौके और 3 छक्के लगाये जिसकी मदद से उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाये।
पुराने रंग में नजर आए युवराज और युसुफ पठान
No better feeling then being on the park! 🔥 💯 #roadsafetyworldseries @rsworldseries @indialegends pic.twitter.com/ff7PSvQKy0
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 23, 2022
No better feeling then being on the park! 🔥 💯 #roadsafetyworldseries @rsworldseries @indialegends pic.twitter.com/ff7PSvQKy0
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 23, 2022
जहां पर युसुफ पठान ने 11 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के लगाकर 27 रन बनाये तो वहीं पर युवराज सिंह ने भी 15 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 31 रनों का योगदान दे गए। इस दौरान सुरेश रैना ने 12 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 रन बनाये जिसके चलते इंडिया लेजेंड्स की टीम 15 ओवर में 170 रन बनाने में कामयाब हो गई।
मैच के बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर को Player of The Match दिया गया। वहीं इस जीत के साथ इंडिया लेजेंड्स की टीम 12 अंक और +2.886 नेट रन रेट के चलते Scoreboard में टॉप पर पहुंच गई है।