Sachin Tendulkar: ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे करीब एक दशक हो चुका है, लेकिन फैंस आज भी उनके दीवाने हैं। सचिन तेंदुलकर की एक झलक के लिए तरस रहे फैन्स, उनके हर ट्वीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सचिन का ऐसा ही एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है, जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कुछ ऐसा जवाब दिया तो फैंस भड़क गए। क्या है ये पूरा मामला, जानिए…
सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट की वापसी:
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट की वापसी पर ट्वीट किया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में क्रिकेट की वापसी देखकर अच्छा लगा। उम्मीद है कि इस खूबसूरत खेल को नए दर्शक मिलेंगे। भारतीय महिला टीम को राष्ट्रमंडल खेलों की यात्रा पर हार्दिक बधाई।
Agreed Sachin. Aus v India is going to be an amazing opener too 👏🏼
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) July 29, 2022
मारनस लाबुशेन पर भड़क गए फैंस:
सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के नीचे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्नस लाबुस्चगने Marnus Labuschagne ने कमेंट किया है और लिखा है कि सचिन सहमत हैं। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच भी एक शानदार ओपनिंग मैच होगा। मार्नस लाबुशेन का ये ट्वीट फैन्स को पसंद नहीं आया, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सचिन के सामने ‘सर’ नहीं लिखा था. इस बात को लेकर फैंस मारनस लाबुशेन पर भड़क गए और उन्हें लगातार डांटते रहे। कुछ ने ट्वीट (Tweet) कर लिखा कि जब सचिन खेल रहे थे तब तुम बच्चे थे। ऐसे में कम से कम सर आप उनके लिए तो लिख ही सकते हैं। वहीं कुछ ने लिखा कि क्या आप नहीं जानते कि इतने बड़े खिलाड़ी से कैसे बात की जाती है।
आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन को मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह टेस्ट क्रिकेट में भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, सचिन तेंदुलकर ने खुद मार्नस लाबुशेन की तारीफ की है। सचिन तेंदुलकर ने साल 2020 में कहा था कि मार्नस लाबुशेन का फुटवर्क बेहतरीन है।
Read Also : पहला T20 जीतने के बाद Rohit Sharma ने दिया ये बड़ा बयान, बिल्कुल नई है टीम इंडिया खुलकर खेलने की है आजादी