- विज्ञापन -
Home Sports Sameer Rizvi: यूपी के लड़के ने जीता धोनी का दिल, पहली बॉल...

Sameer Rizvi: यूपी के लड़के ने जीता धोनी का दिल, पहली बॉल पर जड़ दिया छक्का!

Sameer Rizvi: धोनी को कप्तातों का कप्तान ऐसा ही नहीं कहा जाता…गुजरात के खिलाफ मैच में माही पैड पहनकर तैयार खड़े थे…वो मैदान पर आकर जौहर दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार थे…जैसे ही स्क्रीन पर धोनी को तैयार दिखाया गया चेन्नई के स्टेडियम में दर्शक पागल हो गए…वो माही-माही चिल्लाने लगे…16वें ओवर से एमएस धोनी पैड पहनकर तैयार बैठे थे.

- विज्ञापन -

धोनी ने अपनी जगह समीर रिजवी (Sameer Rizvi) को भेजा
अब इंतजार था तो बस विकेट गिरने का…चेन्नई के फैंस भी दुआ कर रहे थे कि जल्दी से विकेट गिर जाये ताकि धोनी क्रीज पर आ जायें…उस वक्त मैदान पर डैरेल मिचेल और शिवम दूबे खेल रहे थे…लेकिन विकेट नहीं गिरा…फिर 19वां ओवर शुभमन गिल ने राशिद खान को दिया, जबकि ऐसा माना जा रहा था कि जब तक दुबे मैदान पर हैं राशिद खान को आखिर में लाने की गलती गिल नहीं करेंगे लेकिन वो करामाती खान को लेकर आये और उन्होंने शिवम दुबे का विकेट निकाल दिया.

साथ ही वो मिथ भी तोड़ दिया कि लेफ्ट हेंडर के सामने लेग स्पिनर को बॉलिंग नहीं करवानी…अब सबको लगा कि धोनी मैदान पर उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ…सामने से एक छोटे कद का गोरा चिट्टा लड़का हैलमेट पहने आता हुआ दिखाई दिया.

समीर रिजवी ने राशिद खान को जड़े दो छक्के
अब तक जोरदार शोर कर रहे दर्शक शांत हो गए…जिस लड़के को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी जगह बैटिंग करने के लिए भेजा था उसका नाम है समीर रिजवी…यूपी के रहने वाले इस युवा का ये पहला आईपीएल मैच था…समीर रिजवी को देखकर दर्शक खुश नहीं थे…राशिद खान जैसे गेंदबाज के सामने धोनी ने इस नए लड़के को भेज दिया था…लेकिन माही का दिमाग कब क्या करता है ये तो सामने वाले को कभी पता ही नहीं चलता…कई बार तो उनकी टीम के खिलाड़ी भी नहीं समझ पाते और समीर रिजवी ने ये एक बार फिर से साबित किया.

समीर ने आते ही अपने करियर की पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया…वो भी राशिद खान जैसे गेंदबाज को…दूसरी गेंद पर उन्होंने दो रन लिए..कई लोगों को लगा कि एक शॉट तुक्के से लग गया…अबकी बार राशिद खान इसे नहीं छोड़ेगा लेकिन उन्होंने अगली ही गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का जड़ दिया…अब सबको समझ आ गया था कि धोनी ने अपनी जगह इस युवा खिलाड़ी को क्यों भेजा था…

समीर रिजवी शिवम दुबे के आउट होने के बाद आये थे…दुबे ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली…उन्होंने आते ही लगातार दो छक्के जड़े और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा…

दुबे ने 23 गेंदो का सामना करने हुए ताबड़तोड़ 51 रनों की पारी खेली…जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे…उनके अलावा रचिन रविंद्र ने मात्र 20 गेंदो पर 46 रनों की पारी खेली…जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे…इन दोनों का ही स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा…इन दोनों के अलावा चेन्नई के लिए कप्तान गायकवाड़ ने 36 गेंदो में 46 रनों की पारी खेली…

समीर खेल चुके हैं तूफानी पारी
लेकिन इस पारी की हाइलाइट समीर रिजवी रहे…जो सौराष्ट्र के खिलाफ तूफानी तिहरा शतक लगाने के बाद चर्चा में आये थे…उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक में सबको प्रभावित किया है…इस अनकैप्ड खिलाड़ी को चेन्नई ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा था…यानी धोनी ने दांव लगाया है तो जरूर इस खिलाड़ी में कोई खास बात होगी.

समीर की कामयाबी के पीछे उनके मामा का हाथ
समीर के क्रिकेटर बनने में उनके मामा ने काफी अहम भूमिका निभाई है…मामा खुद क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन पाए। तनकीब अख्तर ने भांजे में प्रतिभा देखी….हालांकि, तनकीब को इसके लिए काफी कुछ झेलना पड़ा…उनके जीजा ने उनके घर आने तक पर रोक लगा दी थी…

समीर के पिता अपने साले से कहते थे कि क्रिकेट से तुझे क्या मिला…मेरे बेटे को मत बिगाड़ लेकिन तनकीब ने अपनी दुन नहीं छोड़ी..समीर ने बताया था कि पिछले 14 साल में केवल 14 दिन ऐसे थे जब मेरे मामा मेरे साथ नहीं रहे…हालांकि अब समीर के पिता काफी खुश हैं लेकिन वो समीर को अब भारत के लिए खेलते देखना चाहते हैं.

- विज्ञापन -
Exit mobile version