spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी को आखिरकार मिला वीजा

IND vs ENG Test Series: पाकिस्तानी मूल के शोएब बशीर को आखिरकार भारतीय वीजा मिल गया है। 12 जनवरी को ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि उनके एक खिलाड़ी को अभी तक वीजा नहीं मिला है। दरअसल 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। जिसका पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

Shoib Bashir को मिला वीजा

इंग्लैंड लौटने के बाद शोएब बशीर को भारत का वीजा मिल गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की। वह इस हफ्ते के अंत में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। सीरीज का दूसरा मुकाबला अगले शुक्रवार से विशाखापत्तनम में खेला जाना है। बशीर उस मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ईसीबी ने जारी किया बयान

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इस मामले पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा- हमें खुशी है कि स्थिति अब सुलझ गई है। वहीं भारतीय विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा- वीजा लंदन की ओर से जारी किया गया है। भारतीय वीजा जारी करने को नियंत्रित करने वाले नियम और कानून हैं। इस मामले में भी यही लागू किया जा रहा था।

बेन स्टोक्स ने बताया था निराशाजनक

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भारत का वीजा मिलने में विलंब से बड़ा विवाद पैदा हो गया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इसे निराशाजनक बताया जबकि ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने इस युवा खिलाड़ी के साथ उचित बर्ताव की मांग की। 20 वर्ष के आफ स्पिनर बशीर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट के लिये खेलते हैं। वह अबुधाबी में टीम के साथ थे लेकिन वीजा नहीं मिलने से भारत नहीं जा सके। पाकिस्तानी मूल के बशीर को उसके बाद इंग्लैंड वापस लौटना पड़ा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी दी थी प्रतिक्रिया

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आये रोहित शर्मा से पत्रकारों ने शोएब बशीर पर सवाल पूछा था। जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। वह पहली बार इंग्लैंड स्क्वॉड में शामिल होते ही भारत आ रहा था। यह किसी के लिए भी आसान नहीं है। यदि हममें से कोई इंग्लैंड जा रहा होता और उसे वीजा नहीं मिलता तब भी तो दुख होता। मैं वीजा ऑफिस में नहीं बैठता इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही भारत आएगा। हमारे देश में क्रिकेट का आनंद उठाएगा और क्रिकेट खेलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts