- विज्ञापन -
Home Sports नीतीश राणा नहीं श्रेयस अय्यर करेंगे KKR की कप्तानी, दिल्ली कैपिटल्स को...

नीतीश राणा नहीं श्रेयस अय्यर करेंगे KKR की कप्तानी, दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, चोट के चलते लुंगी एनगिडी IPL से बाहर

इस साल होने वाले आईपीएल में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे। वहीं पिछले सीजन में टीम को लीड करने वाले नीतीश राणा उपकप्तान होंगे। केकेआर के CEO वैंकी मैसूर ने अय्यर की वापसी का ऐलान किया है। श्रेयस अय्यर ने कहा कि पिछले सीजन ने हमारे सामने कई चुनौतियां आई हैं, जिसमें चोट के कारण मेरी गैरमौजूदगी भी शामिल थी।
श्रेयस अय्यर करेंगे केकेआर को लीड
उन्होंने कहा कि नीतीश ने न केवल मेरी जगह लेने के लिए अपने सराहनीय नेतृत्व से शानदार काम किया है। नीतीश को वाइस कैप्टन बनाए जाने से टीम की लीडरशिप मजबूत होगी। अय्यर मुंबई की ओर से रणजी फाइनल के 5वें दिन विदर्भ की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। इसके बाद आशंका जता रही थी कि, वे आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं।
पिछले साल हुए थे चोटिल
श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं और पहले मैच से कप्तानी करेंगे। वे रणजी फाइनल के आखिरी दिन ऐहतियात के तौर पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। वे जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे। श्रेयस अय्यर पिछले साल आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। दरअसल पिछले साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। इसी कारण नितीश राणा को कप्तान बनाया था।
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका
इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई बैटर जैक फ्रेजर-मैगर्क को एनगिडी से रिप्लेस किया है। 21 साल के मैक्गर्क 50 लाख रुपए में दिल्ली के साथ जुड़े हैं। वे लिस्ट-ए में 29 बॉल पर सेंचुरी जमा चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए दो वनडे मैच भी खेल चुके हैं। आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version