- विज्ञापन -
Home Sports Six Sixes in Over: युवराज सिंह के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी 1...

Six Sixes in Over: युवराज सिंह के अलावा इन खिलाड़ियों ने भी 1 ओवर में जड़े 6 छक्के, देखें पूरी लिस्ट

- विज्ञापन -

Six Sixes in Over: क्रिकेट में छक्के लगाने का रोमांच हमेशा सिर चढ़कर बोलता है। जब भी कोई खिलाड़ी छक्के लगाता है तो मैदान फैंस की तालियों से गूंज उठता है। और अगर कोई बल्लेबाज छह गेंदों पर छह छक्के उड़ा दे तो फिर तो क्या ही कहने। बात करें साल 2007 के तो T20 World Cup में भारतीय टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे> भले ही उस यादगार वाकये के 15 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन भारतीय फैन्स कभी नहीं भूल सकते। लेकिम युवराज सिंह के अलावा और भी बल्लेबाज हैं जिन्होने एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं…देखिए लिस्ट

1.गैरी सोबर्स (फर्स्ट क्लास क्रिकेट): 49 साल पहले सर Garry Sobers  ने पहली बार 31 अगस्त 1968 में ये कारनामा किया था। उन्होंने इंग्लिश काउंटी में नॉटिंघमशायर से खेलते हुए ग्लेमॉरगन के मैलकम नैश के ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़े थे।

 

2. रवि शास्त्री (फर्स्ट क्लास क्रिकेट):Garry Sobers के 17 साल बाद 10 अगस्त 1985 में Ravi Shashtri ने बराबरी की।उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में तिलक राज की सभी गेंदों पर छक्के लगाए।

3. हर्शल गिब्स (वनडे इंटरनेशनल): दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर Hershelle Gibbs वनडे इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने ये कारनामा 16 मार्च को 2007 के वर्ल्ड कप मैच में किया था।

4. युवराज सिंह (T-20 इंटरनेशनल): क्रिकेट जगत के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार Yuvraj singh ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे बल्लेबाज बने। 

5. जॉर्डन क्लार्क (2nd XI match): लंकाशायर के ऑलराउंडर Jordan Clark ये कारनामा करने वाले पांचवें प्रोफेशनल क्रिकेटर बने। 

इनके अलावा Alex Hales,रॉस ह्विटले,  Misbah ul Haq,  kieron Pollard, Ravindra Jadeja,  Hazratullah Zazai जैसे औऱ भी कई खिलाड़ियों ने छह छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version