spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगा खिताबी मुकाबला

एक बार फिर से कंगारू टीम ने विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा

स्टीव स्मिथ 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेराल्ड कूट्जी ने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। ट्रैविस हेड ने शानदार 62 रनों की पारी खेली।

सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया था। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 212 रन पर ऑलआउट हो गई है।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर ला खड़ा किया है। हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की अहम पारी खेली। एक समय में दक्षिण अफ्रीका टीम 24 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार 3 विकेट लिए। हेजलवुड, ट्रैविस हेड और पेट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। एडम जम्पा सबसे महंगे साबित हुए।

आज दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। सेमीफाइनल का ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में तबरेज शम्सी को मौका दिया है। उन्हें एनगिडी की जगह मौका दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं।

ये हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया– पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, मैक्सवेल, स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका– टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, मार्करम, हेनरिक क्लासन, मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जेराल्ड कूट्जी।

सेमीफाइनल में तीसरी बार आमने-सामने दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया 9वीं और दक्षिण अफ्रीका टीम 5वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच सका है। दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, इससे पहले 1999 और 2007 में भी दोनों का सामना नॉकआउट में हुआ था। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी।

सिर्फ एक सेमीफाइनल हारी ऑस्ट्रेलिया
बता दें ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 8 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच खेले हैं, टीम 9वीं बार सेमीफाइनल खेलने उतरेगी। आठ मैच टीम को केवल एक बार हार मिली और बाकी 6 में जीत मिली। एक मुकाबला टाई भी रहा लेकिन पॉइंट्स टेबल में बेहतर स्थिति की वजह से टीम को फाइनल में जगह मिली थी।

फाइनल में जगह तलाशेगा दक्षिण अफ्रीका
वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने 4 सेमीफाइनल खेले, 3 में उन्हें हार मिली और एक मुकाबला टाई रहा। टाई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1999 में ही हुआ था, तब पॉइंट्स टेबल के कारण साउथ अफ्रीका को फाइनल में जगह नहीं मिली थी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts