spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सिर्फ चार मैच के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के इस विस्फोट बल्लेबाज ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। हैरत की बात ये है उन्होंने सिर्फ चार ही टेस्ट मैच खेले और उसके बाद ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। अभी वो वनडे और टी-20 खेलना जारी रखेंगे। क्लासेन ने साल 2019 में भारत के खिलाफ रांची में टेस्ट में डेब्यू किया था।
हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट को कहा अलविदा
हेनरिक इस साल के शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने केपटाउन में भारत के खिलाफ 3 जनवरी को दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। क्लासेन इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। हेनरिक ने पोस्ट कर लिखा, मैंने रेड बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट
उन्होंने लिखा कि मैं इस फॉर्मेट से प्यार करता हूं। इससे रिटायरमेंट लेना आसान नहीं था। मैं कई रात सो नहीं पाया। इस पर काफी सोच-विचार करने के बाद मैंने संन्यास लेने की घोषणा की है। मैने मैदान के अंदर और बाहर कई चीजों का सामना किया। जिसने मुझे क्रिकेटर बनाया है। टेस्ट खेलना शानदार रहा और मुझे खुशी है कि मैंने देश का प्रतिनिधित्व कर सका।
वनडे और टी20 खेलते रहेंगे
हालांकि क्लासेन वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे। वो मौजूदा समय में अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं। क्लासेन ने अफ्रीका के लिए अब तक कुल 54 वनडे और 43 टी- 20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 50 वनडे पारियों में 40.07 की औसत से 1723 और टी- 20 की 39 पारियों में 22.56 की औसत से 722 रन बनाए हैं। क्लासेन के नाम वनडे में चार शतक और छह अर्धशतक हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts