spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कोलंबो टेस्ट में श्रीलंका की आसान जीत, अफगानिस्तान को 10 विकेट से हराकर जीती सीरीज

कोलंबो में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में श्रीलंकी की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को 10 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान की दूसरी पारी 296 रनों पर ढेर हो गई है। एक समय अफगानिस्तान की टीम दूसरी पारी में काफी अच्छा खेल रही थी। इब्राहिम जादरान के बाद कोई भी बल्लेजाब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

वनऑफ टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका 439 पर ऑलआउट हुआ और अफगानिस्तान ने दूसरी पारी की शुरुआत की। आज खेल शुरू होने तक इब्राहिम जादारान 101 रन और रहमत शाह 46 रन बना कर नाबाद थे। इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा। लेकिन उनके आउट होते ही अफगानिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। अफगानिस्तान के 18 साल के पेसर नवीज जादरान ने 4 विकेट लिए।
श्रीलंका की तरफ से प्रभात जयसुर्या ने शानदार 5 विकेट झटके। उन्होंने इस टेस्ट में कुल 8 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा असिथा फर्नाडो ने 3 और रजिथा ने 2 विकेट झटके। तीसरे दिन श्रीलंका ने 6 विकेट पर 410 रन के स्कोर के आगे खेल जारी किया। सदीरा समरविक्रमा 21 रन बना कर नाबाद थे, लेकिन यहां से टीम 29 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
समरविक्रमा 27 रन, प्रभात जयसूर्या 2 रन और असिथा फर्नांडो 0 रन बना कर आउट हुए। वहीं, चमिका गुनासेकरा 16 रन बना कर रिटायर्ड हर्ट हो गए। विश्वा फर्नांडो 2 बॉल खेलकर 0 रन पर नाबाद रहें। इसके अलावा पहली पारी में एंजलो मैथ्यू ने शानदार 141 रनों की पारी खेली। जिसके चलते श्रीलंका ने पहली पारी में विशाल 439 रन बना दिए थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts