SuryaKumar vs Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हालांकि इस बार सूर्या से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन नाथन लायन उन्हे अपने जाल में उलझाने में कामयाब हो गए और सूर्या अपना विकेट गवां बैठे। भले ही सूर्या ने सिर्फ 8 रनों की पारी खेली हो लेकिन फिर भी वो एक ऐसा रिकॉर्ड बना गए जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी कर ली है। अब आप सोच रहे होंगे भला ऐसा कौन सा रिकॉर्ड हैं तो इसकी जानकारी हम आपको विस्तार से देते हैं।
कपिल देव ने भी इस तरह किया था डेब्यू
दरअसल सूर्यकुमार यादव की तरह कपिल देव ने भी डेब्यू टेस्ट में सिर्फ आठ रन बनाए थे। ये बात साल 1978 की है जिसमें कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इस मैच में कपिल आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब कपिल देव की तरह सूर्यकुमार यादव भी महज 8 रन बनाकर अपने डेब्यू टेस्ट में आउट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – IND VS AUS: दिल्ली में जोरदार है टीम इंडिया का प्रदर्शन, 36 साल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ऑस्ट्रेलिया!
सूर्या ने किया निराश
वैसे आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में मौका मिला था तो उनके फैंस बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे लेकिन सूर्या बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जिससे उनके फैंस निराश हो गए हैं। गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 चौका जमाया। हालांकि सूर्या के पास अभी दूसरी पारी होगी जिसमें अभी भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
डेब्यू टेस्ट में 8 रनों का रिकॉर्ड
खास बात है कि अपने डेब्यू टेस्ट में सिर्फ 8 रन बनाने का निराशाजनक रिकॉर्ड द ग्रेट कपिल देव और मिस्टर-360 सूर्या ने ही नहीं बनाया है बल्कि भारत के 12 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में इतने ही रन बनाए हैं और वर्ल्ड की बात करें तो ऐसे 114 बल्लेबाजों ने टेस्ट डेब्यू में सिर्फ 8 रन बनाए।
यह भी पढ़ें – IND VS AUS: रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान,जानें क्या कहा…
भारत की स्थिति मजबूत
वैसे सूर्या भले ही पहले टेस्ट में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हों लेकिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया पर 49 रनों की बढ़त बना ली है, कप्तान रोहित शर्मा शतक लगाकर क्रीज पर जमें हुए हैं। रोहित 118 रनों पर नाबाद हैं जबकि रवींद्र जडेजा 34 रनों के साथ रोहित का साथ दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- खेल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें