- विज्ञापन -
Suryakumar Yadav: हाल ही में भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई जिसमें टीम इंडिया ने क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से मात देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस सीरीज में एक तरफ शुममन गिल और रोहित शर्मा ने बल्ले से गदर मचाया तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से फेल साबित हुए और खास परफॉर्म नहीं कर पाए।
वनडे में बड़ा स्कोर बटोरने में नाकाम सूर्या
भारतीय टीम के मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 में सिर्फ 45 मैच में 1578 रन बनाए हैं लेकिन वनडे में बड़ा स्कोर बटोरने में लगातार फोल साबित हो रहे हैं। देखा जाए तो स्काई ने 20 वनडे मैच की 18 पारियों में 433 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी बड़ा स्कोर बनाने का मौका मिला लेकिन सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए जबकि मैच में 20 ओवर बाकि थे। इसके बाद आखिरी वनडे में भी सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद उनके वनडे में खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं जो लाजमी भी है। हालांकि एक पूर्व क्रिकेटर ने उनके फ्लॉप होने की वजह बता दी है।
वसीम जाफर ने बताई वजह
दरअसल सूर्यकुमार यादव के वनडे में फेल होने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने वजह बताते हुए कहा कि ‘ सूर्यकुमार यादव अभी भी टी20 की माइंडसेट से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और इसीलिए वे ज्यादा रिस्क ले रहे हैं और जल्दी अपना विकेट गंवा बैठते हैं। उनके मुताबिक सूर्या को अगर इस फॉर्मेट में आगे बढ़ना हो तो इस पर ध्यान देना होगा। इसी के साथ वसीम जाफर का ये भी कहना है कि ‘मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वे इस बारे में जरूर विचार करेंगे और वनडे में भी एक अच्छे खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।
- विज्ञापन -