spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

INDvsAUS T20 Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम एरॉन फिंच की कप्तानी में ये सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने जा रही है। सीरीज में खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के चार बड़े खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया तो दूसरी तरफ मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क और मिचेल मार्श को भी चोट के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा।

टीम इंडिया के लिए एडवांटेज

अब भारतीय टीम अपने घर में खेल रही है उसे हों एडवांटेज मिलना जाहिर सी बात है। साथ ही कुछ स्टार प्लेयर्स के नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि कंगारू टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिससे भारत को सावधान रहना होगा। वो प्लेयर हैं Tim David, Pat Cummins, Glenn Maxwell, Steve Smit, और Adam Zampa। अब इनकी खासियत जान लेते हैं कि आखिर क्यों टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है। 

टिम डेविड

सिंगापुर के लिए International Cricket खेल चुके टिम डेविड पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने वाले में सफल रहे हैं। डेविड बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं और आईपीएल 2022 में Mumbai Indians के लिए इसकी बानगी पेश की थी।  टिम डेविड ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 158 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं।

पैट कमिंस

पैट कमिंस तेज गेंदबाज हैं तो उनसे भारतीय टॉप ऑर्डर को सावधान रहना होगा। Test और Oneday की तरह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी पैट कमिंस का जलवा फैन्स देख चुके हैं। पैट कमिंस की खासियत ये है कि वो निचले क्रम पर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं। 

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इस बार भी भारत के खिलाफ सीरीज में मैक्सवेल शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। मैक्सवेल ने T20 इंटरनेशनल में 2017 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल है। इससे पता चलता है कि मैक्सवेल का विकेट लेना भारत के लिए काफी अहम साबित होगा। 

स्टीव स्मिथ

Oneday और Test Cricket  में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।लेकिन भारतीय टीम को इस अनुभवी खिलाड़ी से सावधान रहना होगा। वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। 

एडम जाम्पा

भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा से भी सावधान होगा। जाम्पा कुछ मौकों पर विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को अपने स्पिन जाल में फंसा चुके हैं, उनके नाम  71 विकेट दर्ज हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का शेड्यूल

पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts