- विज्ञापन -
Home Sports T20 WC: रोहित-कोहली होंगे ओपनिंग हीरो! वर्ल्ड कप में ये हो सकती...

T20 WC: रोहित-कोहली होंगे ओपनिंग हीरो! वर्ल्ड कप में ये हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग-11

- विज्ञापन -

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं। इस टीम में खास बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे फास्ट बॉलर्स की टीम में वापसी हो रही है। इसके अलावा दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में जगह दी गई है।

भारतीय टीम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि बाकी टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब रहेंगी, तो ऐसे में बेस्ट प्लेइंग-11 उतारना काफी अहम साबित होगा। 15 सदस्यीय भारतीय टीम में सभी प्लेयर्स अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं, ऐसे में इन 15 में से चार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से ड्रॉप करना काफी मुश्किल काम होने जा रहा है।साथ ही ये भी देखना होगा कि खिलाड़ियों का बैटिंग नंबर किस तरह का रहता है। 

बता दें कि एशिया कप 2022 में केएल राहुल टॉप ऑर्डर में फंसते दिखाई दिए थे। रोहित शर्मा को जब अफगानिस्तान के खिलाफ रेस्ट मिला था तो विराट कोहली और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे। कोहली ने उस मैच से फॉर्म में वापसी की तो अब अगर टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। इसके बाद तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सकती है।

मिडिल ऑर्डर

अगर यहां हम मिडिल ऑर्डर की बात करें तो चौथे नंबर पर हार्दिक पंड्या एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं और केएल राहुल को पांचवे नंबर पर मैदान में उतारा जा सकता है।  फिनिशर के रोल में छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक फिट रहेंगे।

आखिरी पांच प्लेयर

सातवें नंबर पर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा का रोल निभाते दिखाई दे सकते हैं और आठवें और नौवें नंबर पर हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार का नंबर आ सकता है। मालूम हो कि हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार भी बल्ले से शानदार खेल दिखा चुके है।आखिरी दो प्लेयर की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की प्लेइंग-11 में दावेदारी मजबूत रहेगी। 

T20 WC 2022 में बेस्ट प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर  जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version