spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

T20 WC: 37 साल बाद एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बन रहा ऐसा संयोग, मेलबर्न में फिर होगा वही आगाज!

T20 World Cup: अगले महीने यानी अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर शुरु होगा। वैसे तो टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरि होगा लेकिन असली मुकाबला तो 22 अक्टूबर से शुरु होगा। 22 अक्टूबर को सुपर-12 राउंड का आगाज होगा, जिसमें पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की बात करें तो  23‌ अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यहां पर टीम इंडिया की कोशिश पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने पर होगी। और एक बात गौर करने वाली है कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ एक 37 साल पुराना ‘सुखद’ संयोग भी बन रहा है।

भारतीय टीम टूर्नामेंट –

दरअसल 1985 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर Benson & Hedges World Championship of Cricket का आयोजन हुआ था। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ के नाम से मशहूर हुए उस टूर्नामेंट में भारत मेलबर्न के ही मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था। बाद में भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में ही फाइनल खेला गया था, जहां सुनील गावस्कर की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था। ऐसे में उम्मीद है कि शायद इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें सुपर-12 में भिड़ने के बाद मेलबर्न के मैदान पर फाइनल खेलती दिखाई दे। 

बता करें साल 1985 में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वो अजेय रही थी। पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को भी पटखनी दी थी। फिर भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया और दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर टूर्नामेंट का एक बड़ा उलटफेर कर दिया था।

 

India won the World Championship of Cricket by beating Pakistan in the final at the MCG #ONTHISDAY 10-03-1985. Winning Moment & Captain Sunil Gavasker Post Match Interview With Winning Trophy. This was India’s 2nd Big Victory in 2 years. They won World Cup in England 1983 pic.twitter.com/L5A1KeOzi1

— Zohaib (Cricket King) 🏏 (@Zohaib1981) March 9, 2021

India won the World Championship of Cricket by beating Pakistan in the final at the MCG #ONTHISDAY 10-03-1985. Winning Moment & Captain Sunil Gavasker Post Match Interview With Winning Trophy. This was India’s 2nd Big Victory in 2 years. They won World Cup in England 1983 pic.twitter.com/L5A1KeOzi1

— Zohaib (Cricket King) 🏏 (@Zohaib1981) March 9, 2021

फाइनल में जावेद मियांदाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 176 रन ही बना पाई थी। वहीं भारत की तरफ से कपिल देव और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने 3-3 विकेट चटकाए।रवि शास्त्री और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को एकतरफा बना दिया। भारत ने महज 2 विकेट खोकर टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था। उसी तरह इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि हार्दिक ने हालिया मैचों में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। खैर बाकी तो समय बताएगा कि भारत साल 1985 जैसी परर्फोमेंस दोहरा पाता है या नहीं।

और पढ़िए  –

बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें.

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts