T20 WC Indian Squad: अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है और टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वर्ल्ड कप का ऐलान कर दिया है। BCCI ने भारतीय टीम में बैटिंग और बॉलिंग को लेकर संतुलन बनाने की कोशिश की है। इसके लिए टीम में 7 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, 5 गेंदबाज(स्पेशलिस्ट) और 3 ऑलराउंडर्स को जगह मिली है।
ये है भारतीय टीम की ताकत
भारतीय टीम की 15 सदस्यीय स्क्वॉड को तो देख लिया है लेकिन इसमें टीम की सबसे बड़ी ताकत उसके टॉप-3 बल्लेबाज रहेंगे यानि रोहित, राहुल और कोहली। अगर प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो कार्तिक को बेस्ट फिनिशर की तरह मैच खत्म करने के तौर पर रखा जा सकता है। बात करें गेंदबाजी की तो भुवनेश्वर और बुमराह का कॉम्बिनेशन अगर काम कर गया तो कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलेगी। स्पिनर में चहल तो मौजूद रहेंगे ही जो अक्षर पटेल के साथ मिलकर कमाल दिखाएंगे। समझिए टीम का समीकरण…
बल्लेबाज-रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)।
स्पिन ऑलराउंडर- आर. अश्विन और अक्षर पटेल।
फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या।
स्पिनर-युजवेंद्र चहल।
स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
देखा जाए तो इस समय ऋषभ पंत अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं साथ ही सूर्यकुमार पर भी भरोसा कर पाना मुश्किल है। ऐसे में अगर कार्तिक की जगह प्लेइंग-11 में पंत को मिलती है तो मिडिल ऑर्डर थोड़ा कमजोर हो सकता है। टॉप-3 बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार, हार्दिक, पंत और अक्षर कहीं न कहीं पारी को संभालने में मुश्किल का सामना करेंगे।
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होना है और 13 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी है। हालांकि वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम के पास अपनी स्क्वॉड की ताकत और कमजोरी को आजमाने का पूरा मौका रहेगा ताकि टी20 के लिए मजबूती के तैयार रह सके।
और पढ़िए –
फोटो गैलरी से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें