spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप का काउंटडाउन शुरू, ये महारिकॉर्ड जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज में अब तीन हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। अबकी बार T20 World Cup ऑस्ट्रेलियाई की धरती पर होने जा रहा है। T-20 World Cup की शुरुआत 16 अक्टूबर से ही हो जाएगी, लेकिन असली रोमांच की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी। दरअसल तब सुपर-12 मुकाबलों का आगाज होगा।  रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ से करेगी। 

 T20 World Cup की शुरुआत 2007 में हुई थी
अब तक कुल 7 बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है
 7 T20 World Cup के दौरान टीमों एवं खिलाड़ियों ने ढेरों रिकॉर्ड्स बनाए
कुछ रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल साबित हो सकता है

कौन-से हैं वो रिकॉर्ड

सबसे तेज शतक और सबसे ज्यादा सिक्स

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कैरेबियाई बैटर Chrish Gayle के नाम है। साल 2016 के World Cup में गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 48 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के ही नाम है।तब उन्होंने रिकॉर्ड 11 छक्के लगाए बात करें कुल रिकॉर्ड के तो गेल ने वर्ल्ड कप के कुल 33 मैचों में 63 छ्क्के जड़े हैं। 

सबसे तेज अर्धशतक

भारतीय बल्लेबाज Yuvraj Singh ने 2007 के World Cup में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। इस पारी के दौरान युवराज ने महज 12 बॉल में अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि International Cricket के इतिहास में भी किसी बल्लेबाज की सबसे तेज फिफ्टी है।

सबसे बड़ा स्कोर

T20 World Cup के एक मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम पर है। मैक्कुलम ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ कैंडी में 58 गेंदों पर 123 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे।

सबसे बड़ा टीम स्कोर

 T20 World Cup के एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर है। श्रीलंका ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में केन्या के खिलाफ 260 रन बना डाले थे। जयसूर्या ने 88 और महेला जयवर्धने ने 65 रनों की पारी खेली थी। जवाब में केन्या महज 88 रनों पर सिमट गया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts