spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप में वो बल्लेबाज जो कर सकते हैं धमाल, एक भारतीय भी है शामिल

T20 World Cup: इस बार टी20 वर्ल्डकप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर होना है जिसमें 16 टीमें इस मेगा इवेंट में भाग लेने जा रही हैं। इस बार टी20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है लेकिन असली जंग की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी जब सुपर-12 मुकाबलों की शुरुआत होगी। सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होना है। इस इवेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। आगामी वर्ल्ड कप में जाने-माने खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी। उनकी लिस्ट को देख लीजिए…

सूर्यकुमार यादव- साल 2022 में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म काफी लाजवाब रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज पर टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय फैन्स की निगाहें होंगी। वैसे सूर्यकुमार टी20 विश्व कप 2021 में भारत के लिए केवल 42 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस बार उनसे काफी उम्मीदें हैं।

डेवोन कॉन्वे- न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है। 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित मुकाबले से पहले तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 863 बनाए थे। टी20 विश्व कप 2022 में डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

जोस बटलर- बात करें इंग्लिश कप्तान जोस बटलर की तो पिछले 12 महीने में काफी शानदार रहे हैं। बटलर पिछले वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले इकलौते प्लेयर रहे थे। आईपीएल 2022 दौरान भी बटलर बेहतर खतरनाक फॉर्म में थे.। इस बार भी बटलर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार प्रदर्शन करने को आतुर होंगे।

मोहम्मद रिजवान- पाकिस्तान का ये बल्लेबाज फिलहाल टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पर है। रिजवान पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले से किए गए प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होंगे।

डेविड वॉर्नर- पिछले साल वर्ल्ड कप में केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वॉर्नर से ज्यादा रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर आमतौर पर घरेलू धरती पर खेलते समय काफी खतरनाक हो जाते हैं। वॉर्नर ने पिछले साल के टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक लगाए। वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts