spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup: पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को दिया इतना छोटा टारगेट, आधी टीम आउट

T20 World Cup:  आज 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। ये क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच है जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया। नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 163 रनों का स्कोर बनाया और श्रीलंका को टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के लिए 164 रन बनाने हैं।

नामीबिया की बल्लेबाजी 

बात करें नामीबिया की बल्लेबाजी की तो इस मैच में शुरुआत काफी बेहतर नहीं हुई थी, टीम ने 35 के स्कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बीच में एक छोटी साझेदारी हुई और नामीबिया ने रफ्तार पकड़नी शुरू की। लेकिन टीम के लिए असली कमाल जेन फ्राइलिंक और जे. स्मिट ने किया दोनों ने मिलकर 44 और 31 रनों की पारी खेली। 

दोनों खिलाडियों के बीच सिर्फ 33 बॉल में 69 रनों की साझेदारी हुई और इसी दमपर नामीबिया का स्कोर 163 रनों तक पहुंच पाया। श्रीलंका की तरफ वर्ल्ड कर से पहले मैच में मधुसन ने 2 विकेट लिए और बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट झटका।  

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

श्रीलंका टीम

पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुनाथिलाका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मधुशंका, महीश तिक्षाणा।

नामीबिया टीम

स्टेफन बार्ड, डेविड वीज़, जेरहर्ड एरासमस, जेन निकोल, जेजे स्मिट, जेन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, डिवान ला कॉक, माइकल वैन, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज़, बेन शिकोंगो 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts