- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup: ‘वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने कह दी...

T20 World Cup: ‘वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा ने कह दी दिल जीतने वाली बात, जानें क्या

- विज्ञापन -

T20 World Cup: भारतीय टीम अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मुकाबले से पहले टीम के लिए बुरी खबर ये है कि पीठ की चोट के चलते अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं हालांकि अच्छी खबर ये है कि बुमराह की जगह अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।

रोहित ने कही बड़ी बात

कल यानी 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआते होने वाली है इससे ठीक पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह औऱ शमी को लेकर स्पष्टीकरण दिया। इस दौरान रोहित ने बुमराह को लेकर कहा कि हमारे लिए वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा जरूरी बुमराह हैं।

बुमराह के आगे अभी लंबा करियर है

बुमराह को लेकर रोहित ने कहा, ‘बुमराह एक क्वालिटी बॉलर हैं। चोट तो खेल में लगती रहती है इसके लिए काफी स्पेशलिस्ट से बात की लेकिन कोई अच्छा रिस्पॉन्स नहीं आया। वर्ल्ड कप जरूरी है, लेकिन उनका करियर हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। उनके आगे लंबा करियर है।

शमी पूरी तरह फिट

बता दें कि बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी ने टीम में एंट्री कर ली है। रोहित शर्मा ने शमी को लेकर भी कहा कि चोट खेल का ही हिस्सा है। इसको लेकर कुछ नहीं कर सकते। आप इतने मैच खेलेंगे, तो चोट लगेंगी ही।वैसे शमी को दो हफ्ते पहले कोविड हुआ था। कोविड के बाद रिकवरी अच्छी रही है अब उन्होंने तीन-चार बॉलिंग सेशन किए हैं, पूरी इंटेसिटी के साथ।

भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप पर है। यहां टीम ने अपने दो अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले, जिसमें टीम को एक में जीत और दूसरे में हार मिली है। टीम को अब दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं,इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी।  

- विज्ञापन -
Exit mobile version