T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्डकप 2022 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को धूल चटा दी। एक तरफ जहां भारत के चेज़ मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दमदार पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ टीम का टॉप ऑर्डर फेल नज़र आया और दोनों ही ओपनर शुरूआती ओवरों में ही पवेलियन लौट गए थे। इसे लेकर अब पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने टीम पर सवाल उठाए हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज़ो को ठोस शुरूआत देने की जरुरत- लाल
बता दें कि 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने कहा है कि भारत के सलामी बल्लेबाजों को एक ठोस शुरुआत देने की जरूरत है। कोहली की पारी को भी अद्भुत बताया लेकिन कहा कि वर्ल्ड कप काफी बड़ा टूर्नामेंट है और इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है।’
टीम इंडिया के लिए अभी शुरूआत ही हुई है
बता दें कि पूर्व कोच मदन लाल ने भारतीय टीम को लेकर ये भी कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो हासिल किया वो प्रशंसा का पात्र है लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट में ढिलाई बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है। ‘भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है बल्कि यात्रा अभी शुरू हुई है।