- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022:मेलबर्न में कमाल दिखाने के बाद सिडनी के लिए...

T20 World Cup 2022:मेलबर्न में कमाल दिखाने के बाद सिडनी के लिए तैयार टीम इंडिया, कोहली-अर्शदीप का रिएक्शन वायरल, देखें VIDEO

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022:अपने पहले मुकाबल में पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अगले मुकाबले के लिए तैयार है। जिसके लिए वो सिडनी पहुंच चुकी है। अब 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला होगा। इस दौरान एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या अपने बेटे को गोद में लिए दिखे, जबकि विराट कोहली और अर्शदीप का रिएक्शन वायरल हो गया।

#TeamIndia arrived in Sydney for the next game of the #T20WorldCup pic.twitter.com/tAcUxDiErv

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) October 25, 2022

भारत ने पाकिस्तान को दी मात

रविवार 23 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में अपना पहला मैच खेला, जिसमें पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। टीम की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे।

टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

पहला मैच-23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न

दूसरा मैच-27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, सिडनी

तीसरा मैच-30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ

चौथा मैच-2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, एडिलेड

पांचवा मैच-6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, मेलबर्न

- विज्ञापन -
Exit mobile version