T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शर्मनाक प्रदर्शन से वेस्टइंडीज टीम पहले ही टूर्नामेंटे से बाहर हो चुकी है लेकिन अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के शर्मनाक प्रदर्शन और हार के कारण बाहर होने का असर दिखाई देने लगा है।
स्कॉटलैंड और आयरलैंड से मिली थी हार
दरअसल टी20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज दो बार की चैंपियन रह चुकी है जो कि इस बार पहले दौर में ही वर्ल्डकप से बाहर हो गई है। इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी तुलनात्मक रूप से कमजोर टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब इसी कारण से टीम के मुख्य कोच और दिग्गज कैरेबियाई खिलाड़ी फिल सिमंस ने पद छोड़ने का फैसला किया है।
क्या कहा विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने?
बता दें कि विंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बयान में पुष्टी की गई है कि फिल सिमंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद कोच पद से इस्तीफा देंगे। वहीं वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्डकप के बाद ऑस्ट्रेलिया में ही 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।