spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का ‘ग्रुप ऑफ डेथ’, इन दिग्गज टीमों के बीच अकेली फंस गई बेचारी ये टीम

Group of Death T20 World Cup 2022: इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में दो हफ्ते बाद से होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है, जबकि 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे। इस बार इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं।  इनमें से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है, बाकी 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर अपनी जगह पक्की करेंगी। सभी 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, इनमें से ग्रुप-1 को ‘डेथ ऑफ ग्रुप’ कहा जा रहा है।

वर्ल्ड कप का ‘डेथ ऑफ ग्रुप’

ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीम शामिल हैं। ग्रुप की चौथी टीम अफगानिस्तान है, जो इन तीनों के बीच फंसी हुई है। बता दें कि सुपर-12 के इस ग्रुप में दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद शामिल होंगी। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से शुरू हुई थी जिसका इस बार 8वां सीजन खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया था। अब तक सिर्फ वेस्टइंडीज ही अकेली टीम है, जिसने दो बार (2012, 2016) खिताब जीता है। इसके अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 बार खिताब जीत चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की मजबूत दावेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली बार UAE में हुए वर्ल्ड कप में खिताब जीता था। तब फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को ही शिकस्त दी थी। इस बार दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार खिताब बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी है। 

न्यूजीलैंड इस साल कोई सीरीज नहीं हारी

देखा जाए तो न्यूजीलैंड टीम इस साल बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। इस साल कीवी टीम ने एक भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं हारी है। न्यूजीलैंड टीम ने इस साल चार सीरीज खेली है और सभी जीती हैं। ICC टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम न्यूजीलैंड ने अब तक कोई भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है, लेकिन कभी भी बाजी पलटने की काबिलियत जरूर रखती है। इस बार यह टीम खिताब जीतने के पक्के इरादे से उतरेगी।

अफगानिस्तान कभी भी कर सकती हैबड़ा उलटफेर

आपको बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने इस बार वर्ल्ड कप के सुपर-12 में जगह बनाई है लेकिन बेहद खतरनाक टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ इस ग्रुप में शामिल है। मगर इन तीनों ही टीमों को अफगानिस्तान से बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि अफगान टीम कभी भी बाजी पलटने का माद्दा रखती है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने पिछले ही महीने एशिया कप में श्रीलंका को 8 विकेट, जबकि बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था।

 वर्ल्ड कप में इस तरह ग्रुप में बांटी गईं टीम

सुपर-12 का ग्रुप-1
ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड.

सुपर-12 का ग्रुप-2
भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश.

फर्स्ट राउंड ग्रुप-ए (क्वालिफाइंग राउंड)
नामिबिया, श्रीलंका, नीदरलैंड, यूएई

फर्स्ट राउंड ग्रुप-बी (क्वालिफाइंग राउंड)
आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts