- विज्ञापन -
Home Sports T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ धुल जाए भारत का मैच!...

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ धुल जाए भारत का मैच! तो क्या होगा?

- विज्ञापन -

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल 16 अक्टूबर यानि आज से बज चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से करेगी जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

मैच धुलने पर क्या होगा?

दरअसल भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही फैन्स के मन में सवाल जरूर आ रहा होगा कि अगर बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान का ये मुकाबला धुल जाए तो क्या होगा? अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है तो ऐसी स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है। हालांकि दोनों ही टीमें और फैन्स ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि मैच धुल जाए।

वैसे ICC इस बारे में पहले ही निर्देश जारी कर चुकी है। ICC के मुताबिक

सुपर-12 राउंड में हर टीम को जीतने पर दो प्वाइंट मिलेंगे
हारने पर जीरो प्वाइंट मिलेंगे
अगर मैच टाई या रद्द होता तो टीमों में एक-एक प्वाइंट बंट जाएगा
अगर ग्रुप में दो टीमों के प्वाइंट्स बराबर होते हैं तो इस हिसाब से फैसला लिया जाएगा कि उन्होंने टूर्नामेंट में कितने मैच जीते, उनका नेट-रनरेट क्या था और आमने-सामने का कैसै रिकॉर्ड रहा है।

बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

बता दें कि खराब राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। ऐसे में दोनों देश ICC World Cup, ICC Champions Trophy और Asia Cup जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होते हैं।

पिछले साल टी20 विश्वकप के दौरान पाकिस्तान से भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जो वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहली हार रही थी।अब भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप और हालिया एशिया कप में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।

टी20 वर्ल्डकप में अब तक भारत-पाकिस्तान

2007- भारत ने पाकिस्तान को हराया (बॉल आउट)

 2007- भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराया (फाइनल)

2012- भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया (कोलंबो)

2014- भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी (ढाका)

2016- भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा (कोलकाता)

2021- पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया (दुबई)

- विज्ञापन -
Exit mobile version