T20 World Cup 2022- टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 से हुई थी और तभी टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद टीम इंडिया कभी ट्राफी नहीं जीत पाई और इस बार भी टीम को लेकर कई दिग्गजों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि टीम की स्थिति इस बार मजबूत है और टीम खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया 23 अक्टूबर अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगी। लेकिन उससे पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात कह दी है।
कप्तान रोहित ने कह दी बड़ी बात
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम का मोटिव साफ कर दिया है। उनका कहना है कि वर्ल्ड कप जीते काफी समय हो गया है इस बार इस सूखे को खत्म करना चाहते हैं।
फोकस बनाने की कही बात
बता दें कि हाल ही में BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप जीतने की बात कही है। इसके लिए उन्होने फोकस बनाने की भी बात कही है।
सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में नहीं सोच सकते
इस दोरान रोहित शर्मा ने ज्यादा दूर की नहीं सोचने की बात कही है और कह दिया कि सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में अभी नहीं सोच सकते हैं। हालांकि हर समय अपना फोकस बनाए रखना होगा। बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देवे ने भी भारत के सेमीफाइनल में मुश्किल से पहुंचने की बात कही थी।