T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर T20 World Cup का आगाज हो चुका है लेकिन पाकिस्तान का आगाज भारत के खिलाफ मैच खेलने के साथ 23 अक्टूबर से होगा। उससे पहले ही पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी टीम की ओपनिंग जोड़ी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी को थोड़ा तेजी से रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मोहम्मद नवाज को लेकर कहा है कि आप उन पर पूरी तरह निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि वे एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। आमिर चाहते हैं कि ओपनर्स पहले 6 ओवर में 35-40 की बजाय 50-55 रन बनाएं।
ओपनिंग जोड़ी पर उठे सवाल
बता दें कि पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर से पाकिस्तानी मीडिया ने जब ओपनिंग जोड़ी को लेकर सवाल पूछे तो उन्होने कहा कि मेरा ओपिनियन थोड़ा अलग रहा है, शुरू से ही, मैं हमेशा फखर जमां को ओपनर देखना चाहता हूं। जब भी मेरे से कोई पूछता है तो मेरा यही विचार रहता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपके ओपनर्स (मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम) अच्छा कर रहे हैं, लेकिन कुछ जगह ऐसा हो जाता है कि उनकी वजह से टीम बैकफुट पर चली जाती है। आप अक्सर देखते होंगे कि 7-8 की रिक्वायर्ड रेट 10-12 पर चली जाती है। इससे थोड़ा बचना होगा। हम जानते हैं कि उनमें ऐसा करने की ताकत है।”
मोहम्मद आमिर ने 6 ओवर में 35-40 रन नहीं बल्कि 50 से 55 रन बनाने की बात कही। उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों को कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहिए क्योंकि उन दोनों पर टीम बहुत ज्यादा निर्भर करती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी नवाज को लेकर भी आमिर ने कहा कि भले ही पिछले मैचों में मोहम्मद नवाज ने अच्छा किया है लेकिन नवाज बॉलिंग ऑलराउंडर है बैटिंग ऑलराउंडर नहीं है। अगर वो बैटिंग ऑलराउंडर होता तो र 100 पर्सेंट निर्भर रह सकते हैं। इसलिए पाकिस्तान को थोड़ा सा वाइड सोचना होगा।