spot_img
Saturday, March 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022 AUS vs NZ: न्यूजीलैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, टूट गई ऑस्ट्रेलिया की कमर

T20 World Cup 2022 AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पिछले साल की रनर-अप न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला किया तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार शुरूआत की और ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का बड़ा टारगेट थमा दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेविड कॉन्वे ने दमदार पारी खेली।

फिन एलन ने खेली तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर

न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर डेविड कॉन्वे और फिन एलन ने आते ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और इस जोड़ी ने हर बॉलर की जमकर धुलाई की। फिन एलन की पारी को आखिरकार जॉश हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड कर खत्म किया।

New Zealand end their innings at 200/3 in Sydney!

Will Australia chase this down❓#T20WorldCup | #AUSvNZ | 📝 Scorecard: https://t.co/ouB6f5vSvG pic.twitter.com/QbbCOcdEUf

— ICC (@ICC) October 22, 2022

डेविड कॉन्वे की धूंधाधार पारी

न्यूजीलैंड को इस स्कोर तक ले जाने में सबसे ज्यादा योगदान डेविड कॉन्वे का रहा। ओपनिंग करने आए कॉन्वे आखिर तक क्रीज पर टीके रहे और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। उन्होंने 58 गेंदों पर चौके और छक्कों की मदद से 92 रनों की जबरदस्त पारी खेली।  

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts