T20 World Cup 2022 AUS vs SL:टी20 वर्ल्ड कप में आज पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच पर्थ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जहां न्यूजीलैंड से अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। अब उस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो का मुकाबला क्योंकि ऑस्ट्रेलिया क लिए इसे जीतना बेहद जरूरी है।
न्यूजीलैंड ने दी थी करारी हार
भले ही इस बार T20 World Cup की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है लेकिन उसे पहले ही वार्म अप मैच में भारत के हाथों हार मिली थी तो वहीं अपने पहले मैच में भी न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार मिली थी। ग्रुप 1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड भी है और श्रीलंका भी आगे जाने के लिए मजबूत दावेदार है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका को इस मैच में हराना बेहद जरूरी है और इसी के साथ वो अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी।
बेहतरीन लय में श्रीलंका
बता दें कि इस बार श्रीलंका की टीम वैसे भी बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम ने पहले चरण से सुपर-12 में जगह बनाई जिस हिसाब से वो इस चरण में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। हालांकि श्रीलंका के सामने ऑस्ट्रेलिया एक घायल शेर की तरह होगी जिसे अपने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी वो भी होम ग्राउंड पर। लेकिन आज उसके पास मौका होगा कि वो होम ग्राउंड का फायदा ले ले।
तो कुल मिलाकर मुकाबला देखने लायक होगा और रोमांच से भरा होगा।