spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

T20 World Cup 2022 IND vs NED: अगले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकता है ये बड़ा बदलाव, टीम में होगी इस स्टार प्लेयर की एंट्री!

T20 World Cup 2022 IND vs NED:अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात देने के बाद टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है। अब दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। इस मैच में एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतर सकती है। इसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। बता दें कि रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं वो अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ इस वर्ल्ड कप में आगे बढ़ेंगे और इसके लिए वो टीम के हर एक खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं।

ये हो सकती है नीदरलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान),दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),केएल राहुल,विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल,युजवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह,मोहम्मद शमी,भुवनेश्वर कुमार

पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया

गौरतलब है कि पहले मैच में पाकिस्तान ने 159/8 का स्कोर बनाया था जिसके  जवाब में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हालांकि भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन बाद में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिला ही दी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts