T20 World Cup AUS vs SL: टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले लगातार जारी है और जैसे-जैसे मुकाबले बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही रोमांचक भी होते जा रहे हैं। रोमांच का एक नजारा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में सामने आया। जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर ने शानदार फील्डिंग की।
डिसिल्वा ने उड़ाई बॉल
बता दें कि ये नजारा 11वें ओवर में देखने को मिला। जब मार्कस स्टोइनिस ने ओवर की चौथी गेंद डाली, स्ट्राइक पर खड़े धनंजय डिसिल्वा ने इसे शानदार शॉट लगाकर लॉन्ग ऑफ की बाउंड्री की तरफ उड़ा दिया। बॉल को बाउंड्री की तरफ जाता देख डेविड वार्नर ने दौड़ लगा दी और डाइव लगाकर छक्का जाने से रोक लिया।
बॉल पर झपटे वार्नर
वार्नर बॉल पर झपटे और बाउंड्री से बाहर की फेंक दिया। हालांकि स्पीड तेज होने की वजह से वो खुद को बाउंड्री में जाने से नहीं रोक पाए लेकिन उन्होंने शानदार एफर्ट कर टीम के लिए 4 रन बचा लिए।
वार्नर का शानदार प्रदर्शन
देखा जाए तो वार्नर ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में ये मुकाबला जीतना जरूरी है क्योंकि वो न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त के बाद टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जद्दोजहद कर रही है। देखना दिलचस्प है कि ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है। किसके खाते में इस बार हार आती है और किसके खाते में जीत।